
श्रीकांत दास / विशाल विचार
राजमहल साहिबगंज राजमहल प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मो. यूसुफ की अध्यक्षता में राजमहल प्रखंड अंतर्गत सभी बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को निर्वाचन से संबंधित एकदिवसीय विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को त्रुटिरहित एवं अद्यतन बनाना था।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान SIR मैपिंग तथा ASD सूची (Absent, Shifted, Death) से संबंधित मतदाताओं का भौतिक सत्यापन कर आवश्यक दस्तावेज एकत्र करने पर विशेष जोर दिया गया, ताकि सत्यापन के आधार पर संबंधित प्रविष्टियों पर यथोचित एवं नियमानुसार कार्रवाई की जा सके।कम मैपिंग वाले BLO को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा गया कि जिन मतदाताओं की अब तक मैपिंग नहीं हो पाई है, उनकी अलग सूची तैयार रखें, जिससे निर्वाचन आयोग के APP में अन्य राज्यों की मैपिंग अपडेट होते ही कार्य को तुरंत पूरा किया जा सके।इस अवसर पर बीडीओ मो. यूसुफ ने विशेष रूप से शहरी क्षेत्र एवं नगर पंचायत के मतदाताओं से अपील की कि वे अपने-अपने BLO से समन्वय स्थापित कर वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मिलान कर जल्द से जल्द मैपिंग कार्य पूर्ण कराएं, जिससे आगामी निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और सुव्यवस्थित बनाया जा सके।प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंचायती राज पदाधिकारी सूर्यनारायण चौधरी, नोडल निर्वाचन पदाधिकारी गगन बापू, विजय कुमार, सहित सभी सुपरवाइजर एवं BLO उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में निर्वाचन कार्यों को समयबद्ध एवं जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करने का आह्वान किया गया।
