SIR मैपिंग एवं Book A Call प्रक्रिया की दी गई विस्तृत जानकारी।

श्रीकांत दास / विशाल विचार
राजमहल साहिबगंज राजमहल प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मो. यूसुफ की अध्यक्षता में राजमहल प्रखंड के अंतर्गत सभी बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) के लिए निर्वाचन कार्य से संबंधित एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया में तकनीकी उपयोग एवं डेटा प्रबंधन पर विशेष बल दिया गया।मुख्य प्रशिक्षक भरत मंडल द्वारा BLO को SIR मैपिंग से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों की विधानसभा संख्या,मतदान केंद्र संख्या,एवं मतदाता क्रमांक को संबंधित मतदाता के नाम से सर्च कर पता लगाने की पूरी प्रक्रिया BLO को सिखाई गई।इसके अतिरिक्त प्रशिक्षक द्वारा BLO ऐप का उपयोग करते हुए Book A Call प्रक्रिया को लाइव प्रैक्टिकल के माध्यम से प्रदर्शित किया गया, जिससे BLO को ऑन-फील्ड कार्य में सहूलियत मिले।कार्यक्रम में पंचायत राज पदाधिकारी सूर्यनारायण चौधरी, नोडल निर्वाचन पदाधिकारी गगन बापू, विजय कुमार, सभी सुपरवाइजर एवं प्रखंड अंतर्गत सभी BLO उपस्थित रहे।प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. यूसुफ ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी कार्यों में सटीकता, तत्परता और पारदर्शिता सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य BLO को तकनीकी रूप से सक्षम बनाना और आगामी निर्वाचन व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन के लिए तैयार करना है।
