लोकतंत्र को सशक्त बनाने हेतु निर्भीक, निष्पक्ष एवं जागरूक मतदान का किया आह्वान।

श्रीकांत दास / विशाल विचार
साहिबगंज।राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभागार में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त हेमंत सती द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि मतदान न केवल हमारा संवैधानिक अधिकार है, बल्कि एक महत्वपूर्ण नागरिक कर्तव्य भी है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए निर्भीक, निष्पक्ष एवं जागरूक होकर मतदान करें तथा समाज के अन्य नागरिकों को भी मतदान के प्रति प्रेरित करें।उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक नागरिक की भागीदारी से ही लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत होती है। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया लोकतंत्र की आधारशिला है, जिसकी रक्षा करना हम सभी का दायित्व है।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने यह शपथ ली कि वे लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करेंगे, निर्वाचन प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखेंगे तथा प्रत्येक योग्य नागरिक को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।इस अवसर पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य संबंधित लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का वातावरण लोकतांत्रिक चेतना और नागरिक दायित्व की भावना से ओतप्रोत रहा।
