श्रीकांत दास / विशाल विचार

साहिबगंज।राजमहल विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को नई गति देते हुए सोमवार को विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने उधवा एवं राजमहल प्रखंड क्षेत्र में कुल 6.43 करोड़ रुपये की लागत से तीन महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं का उद्देश्य क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करना, शिक्षा को बढ़ावा देना तथा आम जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है।राजमहल प्रखंड परिसर में खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अंतर्गत 1000 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम, तौल पुल एवं ऑपरेटर कक्ष के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस परियोजना पर 2.76 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इससे खाद्यान्न भंडारण व्यवस्था सुदृढ़ होगी और सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूती मिलेगी।मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत दाहु टोला से बालुग्राम तक 2.7 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य की भी आधारशिला रखी गई। इस सड़क निर्माण पर 3.079 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह सड़क ग्रामीणों की आवाजाही को सुगम बनाएगी और क्षेत्रीय विकास को नई दिशा देगी।उधवा प्रखंड मुख्यालय परिसर में पुस्तकालय फेज–2 का भी विधिवत शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 58.88 लाख रुपये है। विधायक ने कहा कि यह पुस्तकालय छात्रों, शिक्षकों और आम नागरिकों के लिए ज्ञान का महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा। यहां विभिन्न विषयों की सैकड़ों पुस्तकें उपलब्ध होंगी, जिससे शिक्षा के क्षेत्र को मजबूती मिलेगी।शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक का कार्यकर्ताओं ने फूल-माला और बुके देकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मो. मारूफ उर्फ गुड्डू, बीडीओ जयंत कुमार तिवारी, जिला परिषद सदस्य अब्दुल बारीक शेख, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अय्यूब अली, मो. अफजल, अनिसुर रहमान, एखलाकूर रहमान, मो. आजाद, काजू मल्लिक, नसीम अख्तर, सकल हेंब्रम, स्मित चौरसिया, जहांगीर अली, विजय यादव, मो. सावन, जैनुल आब्दीन, साबिर आलम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित थे।विधायक एमटी राजा ने कहा कि राजमहल विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और आधारभूत संरचना के विकास पर लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इन योजनाओं का लाभ आम जनता को प्रत्यक्ष रूप से मिलेगा और क्षेत्र विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।इन योजनाओं के क्रियान्वयन से न केवल बुनियादी सुविधाएं सुदृढ़ होंगी, बल्कि शिक्षा, आवागमन और आर्थिक गतिविधियों को भी नई गति मिलेगी। राजमहल विधानसभा क्षेत्र को समग्र विकास की दिशा में आगे बढ़ाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *