श्रीकांत दास / विशाल विचार

झारखंड विधानसभा में राजमहल विधानसभा क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में एक तारांकित प्रश्न के माध्यम से महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि राजमहल पेयजल एवं स्वच्छता अवर प्रमंडल के अंतर्गत राजमहल व उधवा क्षेत्र के 49 पंचायतों में लाखों की आबादी पेयजल आपूर्ति पर निर्भर है, लेकिन अवर प्रमंडल कार्यालय की स्थिति बेहद दयनीय है।जर्जर भवन और मानव संसाधन की भारी कमी विधायक ने सदन को बताया कि राजमहल अवर प्रमंडल कार्यालय का भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है।कार्यालय में सहायक अभियंता का सृजित पद लंबे समय से रिक्त है और पूरे कार्य का संचालन सिर्फ प्रभारी पदाधिकारी के भरोसे चल रहा है।तकनीकी और गैर-तकनीकी मानव संसाधन की भी भारी कमी है, जिससे क्षेत्र की पेयजल योजनाओं की निगरानी और मरम्मत कार्य प्रभावित हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि इतने बड़े क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए अवर प्रमंडल कार्यालय का मजबूत और नियमित रूप से कार्यरत होना अत्यंत आवश्यक है। नियमित मॉनिटरिंग होने पर पंचायतों में पेयजल आपूर्ति की समस्याओं का समाधान तेजी से संभव है।विधानसभा में सरकार का जवाब: भवन निर्माण होगा जल्द, मॉनिटरिंग के निर्देश जारी विधायक के प्रश्न का जवाब देते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने सदन को अवगत कराया कि राजमहल पेयजल एवं स्वच्छता कार्यालय के नए भवन निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू कराया जाएगा, और इसके लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं।राज्यभर में सहायक अभियंताओं की कमी है, इसलिए राजमहल में वर्तमान में प्रभारी पदाधिकारी से कार्य लिया जा रहा है।राजमहल और उधवा क्षेत्र के सभी पंचायतों में नियमित मॉनिटरिंग के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं ताकि पेयजल व्यवस्था में किसी तरह की बाधा न आए।स्थानीय लोगों में उम्मीद—पेयजल संकट दूर होने की संभावना विधानसभा में उठाए गए इस मुद्दे के बाद स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है कि क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही पाइपलाइन की खराबी,मोटर व पंप हाउस की समस्याएँ,और नियमित जलापूर्ति में बाधाएँ अब दूर हो सकेंगी। नए भवन और स्थाई तकनीकी स्टाफ से पेयजल व्यवस्था अधिक जिम्मेदारी और दक्षता के साथ संचालित हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *