
श्रीकांत दास / विशाल विचार
बरहरवा (साहिबगंज) पलासबोना पंचायत के पुराना पलासबोना गांव में लंबे समय से चल रही बिजली संकट की समस्या आखिरकार दूर हो गई। गांव में लगाया गया 63 KVA का ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने के कारण बार-बार जल जाता था, जिससे ग्रामीणों को अनियमित और बाधित बिजली आपूर्ति का सामना करना पड़ रहा था।ग्राम की इस गंभीर समस्या को देखते हुए पूर्व मुखिया मेहबूब आलम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर स्थिति की जानकारी झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम को दी और उन्हें एक लिखित आवेदन भी सौंपा।आवेदन प्राप्त होते ही तनवीर आलम ने मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों से टेलीफोन पर बात कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि गांव में उच्च क्षमता का नया ट्रांसफार्मर लगाना अत्यंत आवश्यक है ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।उनके निर्देश पर बिजली विभाग की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए बुधवार को गांव में 100 KVA का नया उच्च क्षमता वाला ट्रांसफार्मर स्थापित कर बिजली आपूर्ति को सुचारू कर दिया।नए ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्घाटन कांग्रेस पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे और माहौल में उत्साह देखा गया।ट्रांसफार्मर लगने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल होते ही गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने कहा कि लगातार अंधेरे और बिजली बाधित रहने से उन्हें भारी परेशानी हो रही थी।ग्रामीणों ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा “उनके प्रयासों से गांव एक बार फिर रोशनी से जगमगा उठा है। अब बच्चों की पढ़ाई, घर-परिवार का काम और खेती-किसानी सब सुचारू रूप से चल सकेगा।”फिरोज आलम, मोजाहिर शेख, शहाबुद्दीन, मंजरूल, अब्दुल वहाब, केतु शेख, मोजाम शेख सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे
