Neeraj Chopra Classic 2025: श्री कांतीरावा आउटडोर स्टेडियम में शनिवार (05 जुलाई 2025) से नीरज चोपड़ा क्लासिक प्रतियोगिता का आगाज हो रहा है. अहम मुकाबले से पूर्व देश के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने NDTV के साथ हुई चर्चा के दौरान कुछ दिलचस्प सवालों का जवाब दिया है. उनका कहना है, ‘जैसे उम्मीद जग रही है. उसकी मुझे बहुत खुश है. हमने उम्मीद नहीं किया था कि इतने कम समय में इतना सब कुछ कर पाएंगे. काफी सारे स्पांसर ने हमारी मदद की है. कर्नाटक गवर्नमेंट और इंडियन गवर्नमेंट समेत काफी लोगों ने मदद की है. यह इवेंट आयोजित हो रहा है. यही मेरे लिए बहुत अच्छी बात है. जैसा सोचा था, वैसे ऑर्गनाइज हो रहा है. यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि एथलीट को यहां अच्छा लग रहा है. मेरे मन में एक सवाल चल रहा था. उनको कैसा यहां लगेगा. हम यहां उनको कैसा वातावरण दे पाएंगे. मगर वो यहां काफी खुश हैं. कल से प्रतियोगिता शुरू ही हो रही है. जिसे लेकर मैं बहुत खुश हूं.

हमारे संवाददाता ने जब उनसे पूछा कि यह प्रतिस्पर्धा तो कहीं और आयोजित होने वाली थी। तारीख भी दूसरा था। लेकिन अब जब यह कार्यक्रम हो रहा है और विश्व के प्रमुख खिलाड़ी यहाँ आ रहे हैं, तो आपको कैसा अनुभव हो रहा है? इसके उत्तर में उन्होंने कहा, ‘हाँ, बिल्कुल वो योजना थी। मैं हरियाणा से हूं, इसलिए वहां भी इस टूर्नामेंट को लेकर लोगों में बहुत उत्साह था। परंतु वहाँ लाइट्स के संबंध में कुछ समस्या थी। इंटरनेशनल स्तर पर इस प्रकार के टूर्नामेंट के लिए रोशनी शायद उचित नहीं थी। इसके साथ ही कुछ अन्य परेशानियाँ भी थीं. जिसके बाद हमने यहां आने का फैसला किया। क्योंकि मैं बेंगलुरु कई बार जा चुका हूं। यहां मैंने BFC के खेल में भाग लिया है। यहीं मैंने प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है। इन सभी चीजों और मौसम को ध्यान में रखते हुए हमने यह निर्णय लिया। यहां से खिलाड़ियों के लिए यात्रा करना भी सरल रहेगा।

नीरज चोपड़ा क्लासिक के भविष्य पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘थॉमस की बात से बहुत सहमत था मैं आज. क्योंकि वह अपना सिस्टम बता रहे थे. कैसे वहां पर चीजें काम करती हैं. इवेंट तो एक अलग चीज है. मगर इसके बाद लोगों के ऊपर ट्रैक एंड फील्ड के बारे में इम्पैक्ट पड़ना चाहिए. आगे वह अपने बच्चों को मौका दें. गवर्मेंट ज्यादा इसमें सहयोग दे. जिससे हम अपने स्पोर्ट्स को ऊपर उठा सकें. अगर हम भविष्य के बारे में सोच रहे हैं तो हमें अभी से बहुत काम करना पड़ेगा. बहुत ज्यादा सपोर्ट की जरूरत है.’

बेंगलुरु शहर की सराहना करते हुए नीरज ने कहा, ‘मैंने यहां ट्रेनिंग की है. यहां का मौसम बहुत अच्छा है. यहां पर सपोर्ट अच्छी मिलती है. BFC के मैच में मैं यह देख चुका हूं. बेंगलुरु मुझे पूरा सपोर्ट करता है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *