“सीख से सुरक्षा, तकनीक से परिवर्तन” के संदेश के साथ चला व्यापक जन-जागरूकता अभियान।

श्रीकांत दास / विशाल विचार
साहिबगंज।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अवसर पर साहिबगंज जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर एक व्यापक एवं प्रभावशाली जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। इस वर्ष अभियान की थीम “सीख से सुरक्षा, तकनीक से परिवर्तन” रही, जिसके तहत आधुनिक तरीकों से आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।अभियान के अंतर्गत जिले के प्रमुख स्थानों पर सड़क सुरक्षा सेल्फी प्वाइंट स्थापित किए गए, जो लोगों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बने। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, विभिन्न सरकारी कार्यालयों एवं थाना परिसरों में लगाए गए इन सेल्फी प्वाइंट्स पर वाहन चालकों एवं आम नागरिकों ने सेल्फी लेकर सड़क सुरक्षा की शपथ ली।इस पहल का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना, सुरक्षित यातायात व्यवहार को बढ़ावा देना तथा लोगों को यह संदेश देना रहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियम नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है।अभियान के दौरान वाहन चालकों को नेक नागरिक के कर्तव्यों की जानकारी दी गई। उन्हें वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, दोपहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने तथा चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही यह भी स्पष्ट संदेश दिया गया कि नशे की हालत में वाहन चलाना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि जानलेवा भी है।इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी ने आम जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि “सड़क सुरक्षा हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। यातायात नियमों एवं मानकों का पालन कर ही दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। सुरक्षित ड्राइविंग से ही हम अपने और दूसरों के जीवन की रक्षा कर सकते हैं।”उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से अपील की कि वे यातायात नियमों को जीवन का हिस्सा बनाएं और दूसरों के लिए भी प्रेरणा बनें।अभियान को सफल बनाने में एम.भी.आई. कुमार उत्कर्ष, एम.भी.आई. अभिषेक मुंडा, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, कार्यालय प्रधान मुकेश कुमार, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज पराशर, आईटी सहायक राजहंस सहित परिवहन विभाग के अन्य कर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।जिला प्रशासन की इस पहल से यह स्पष्ट संदेश गया कि सड़क सुरक्षा केवल एक अभियान नहीं, बल्कि एक सतत जन-आंदोलन है, जिसमें समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी आवश्यक है।
