खेल के जरिए यातायात नियमों के पालन और ‘राह-वीर योजना’ की दी गई जानकारी।

श्रीकांत दास / विशाल विचार
बरहेट साहिबगंज।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अवसर पर साहिबगंज जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बरहेट मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य खेल के माध्यम से आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना रहा।फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार एवं जिला परिवहन कार्यालय, साहिबगंज से जुड़े सड़क सुरक्षा सदस्यों द्वारा उपस्थित खिलाड़ियों एवं दर्शकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत जिलेभर में नागरिकों को यह संदेश दिया जा रहा है कि सुरक्षित यातायात और नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं को काफी हद तक कम किया जा सकता है।उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील की कि वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट सहित अन्य सुरक्षा उपकरणों का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें, ओवरस्पीडिंग से बचें तथा नशे की हालत में वाहन न चलाएं। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन न केवल स्वयं की सुरक्षा के लिए आवश्यक है, बल्कि दूसरों के जीवन की रक्षा के लिए भी उतना ही महत्वपूर्ण है।कार्यक्रम के दौरान आरईए अनुज पराशर द्वारा नागरिकों को ‘नेक नागरिक गुड समेरिटन नीति’ एवं ‘राह-वीर योजना’ की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की बिना भय या संकोच के सहायता करता है, तो सरकार द्वारा उसे ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। यह योजना समाज में मानवता और जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए चलाई जा रही है।इसके अलावा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा से संबंधित हैंडबिल, पंपलेट और बुकलेट का वितरण कर आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह–2026 का उद्देश्य केवल दुर्घटनाओं के आंकड़े कम करना नहीं, बल्कि लोगों को जीवन के प्रति अधिक जिम्मेदार और संवेदनशील बनाना है।इस अवसर पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज पराशर, आईटी सहायक राजहंस सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
