
श्रीकांत दास / विशाल विचार
उधवा साहिबगंज।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत 22वें दिन जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस क्रम में उधवा प्रखंड के पेट्रोल पंप के समीप हेलमेट वितरण एवं पौधारोपण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी ने किया।कार्यक्रम में राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनु मिश्रा एवं जिला भू-अर्जन पदाधिकारी चितेश्वर दास विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा को जीवन से जोड़ने की अपील की।इस अवसर पर उधवा एवं राजमहल क्षेत्र के दोपहिया वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही आर्थिक रूप से असक्षम वाहन चालकों के बीच निःशुल्क हेलमेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों में यातायात नियमों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना, नियमों के पालन हेतु प्रेरित करना तथा सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर को कम करना रहा।इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आम जनमानस को पम्पलेट, बुकलेट एवं हैंडबिल वितरित कर हेलमेट, सीट बेल्ट जैसे सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग के लिए प्रेरित किया गया।कार्यक्रम के दौरान दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप (पारावर्तक पट्टी) भी लगाई गई, जिससे अंधेरा, कोहरा, कुहासा एवं वर्षा के दौरान सड़क दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके।इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी ने वाहन चालकों एवं आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय सभी यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना आवश्यक है, वहीं चार पहिया एवं उससे अधिक वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। शराब या नशे की हालत में वाहन न चलाएं, बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस वाहन का परिचालन न करें तथा सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी नियमों का कड़ाई से पालन करें।कार्यक्रम में परिवहन विभाग के जिला सड़क सुरक्षा कोषांग के अंतर्गत जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज पराशर, आईटी सहायक राजहंस सहित अन्य कर्मी भी उपस्थित थे।
