“सिख से सुरक्षा, तकनीक से परिवर्तन” थीम के साथ जिलेभर में चलेगा व्यापक अभियान।

श्रीकांत दास / विशाल विचार
साहिबगंज।सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के तहत सोमवार को साहिबगंज जिले में सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को औपचारिक रूप से रवाना किया गया।समाहरणालय परिसर, साहिबगंज से इस जागरूकता रथ को उपायुक्त साहिबगंज हेमंत सती, जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू मिश्रा एवं जिला भंडारण पदाधिकारी छोटेश्वर दास ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी ने बताया कि 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिलेभर में व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी, खेल प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ के माध्यम से आम नागरिकों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, ओवरस्पीडिंग से बचाव, नशे में वाहन न चलाने, ट्रैफिक सिग्नल के पालन तथा सुरक्षित ड्राइविंग से जुड़े महत्वपूर्ण संदेश दिए जाएंगे। रथ में लगे ऑडियो-विजुअल माध्यमों के जरिए सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारियों को प्रभावी एवं सरल तरीके से प्रस्तुत किया जाएगा।वहीं जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह ने कहा कि यह अभियान केवल सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों को कम करने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य समाज में जीवन के प्रति जिम्मेदारी और संवेदनशीलता को बढ़ावा देना भी है। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं से प्रभावित पीड़ित परिवारों को सहायता प्रदान करना तथा नागरिकों में मानवीय दृष्टिकोण विकसित करना इस अभियान का एक अहम पहलू है।सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ आगामी दिनों में जिले के विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी इलाकों का भ्रमण करेगा और वाहन चालकों, विद्यार्थियों, युवाओं एवं आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करेगा।इस अवसर पर एम.भी.आई. अभिषेक मुंडा, डी.आर.एम. मनोज कुमार, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज पराशर, आईटी सहायक राजहंस सहित समाहरणालय के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
