“सिख से सुरक्षा, तकनीक से परिवर्तन” थीम के साथ 60 से अधिक वाहन चालकों की हुई जाँच।

श्रीकांत दास / विशाल विचार
तालझारी (साहिबगंज)।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के तहत सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं वाहन चालकों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को साहिबगंज जिले के तालझारी शहीद चौक पर निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जिला परिवहन पदाधिकारी साहिबगंज मिथिलेश कुमार चौधरी के आदेशानुसार आयोजित किया गया।इस अवसर पर सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में सक्रिय “राह-वीर” प्रजापति प्रकाश बाबा के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तालझारी के चिकित्सक डॉ. अंजन देव एवं उनकी टीम द्वारा वाहन चालकों की व्यापक स्वास्थ्य जाँच की गई।शिविर के दौरान कुल 60 से अधिक वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें 22 चालकों में कम दृश्यता (Low Vision) की समस्या पाई गई। सभी चालकों का विजन टेस्ट, कलर एक्यूरेसी टेस्ट सहित अन्य आवश्यक जाँच की गई। जरूरतमंद चालकों को निःशुल्क दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई गईं।इस निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वाहन चालकों की दृष्टि क्षमता सही बनी रहे, वे आँखों से संबंधित समस्याओं एवं दृष्टिबाधितता से सुरक्षित रहें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम किया जा सके। विशेषज्ञों ने बताया कि दृष्टि दोष सड़क दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण होता है, जिसे समय पर जाँच से रोका जा सकता है।शिविर के दौरान सड़क सुरक्षा से संबंधित हैंडबिल, बुकलेट एवं पंपलेट का वितरण कर वाहन चालकों को यातायात नियमों, सुरक्षित ड्राइविंग एवं तकनीक आधारित सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई।कार्यक्रम में एम.भी.आई. अभिषेक मुंडा, एम.भी.आई. कुमार उत्कर्ष, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज पाराशर, आईटी सहायक राजहंस सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नेत्र जाँचकर्ता लुक्स हेम्ब्रम, निर्मला मरांडी एवं थाना प्रभारी सहित अन्य कर्मी व सदस्य उपस्थित रहे।अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आगे भी जिले के विभिन्न प्रखंडों में इस प्रकार के जागरूकता व स्वास्थ्य जाँच कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि सड़क सुरक्षा को जन-आंदोलन बनाया जा सके।
