श्रीकांत दास / विशाल विचार

साहिबगंज।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अवसर पर “सिख से सुरक्षा, तकनीक से परिवर्तन” थीम के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर एक सराहनीय पहल की गई। जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में साहिबगंज जिले में वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।यह शिविर जिले के प्रमुख स्थलों—थाना चौक, सदर अस्पताल साहिबगंज एवं साहिबगंज बस स्टैंड—पर आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में वाहन चालकों ने पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर के दौरान चालकों का विजन टेस्ट, कलर एक्यूरेसी टेस्ट सहित अन्य आवश्यक स्वास्थ्य जांच की गई।जांच के दौरान जिन वाहन चालकों में दृष्टिदोष पाया गया, उन्हें निःशुल्क चश्मा एवं आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं। इस निःशुल्क नेत्र जांच अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि वाहन चालकों की दृष्टि क्षमता सही बनी रहे, वे आंखों से संबंधित समस्याओं से सुरक्षित रहें और इसके माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से वाहन चालकों के बीच हैंडबिल, बुकलेट एवं पंपलेट का वितरण भी किया गया। इन सामग्रियों के माध्यम से सुरक्षित वाहन संचालन, यातायात नियमों के पालन तथा आवश्यक सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी गई।इस अवसर पर एम.भी.आई. अभिषेक मुंडा, एम.भी.आई. कुमार उत्कर्ष, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज पाराशर, आईटी सहायक राजहंस, सदर अस्पताल के नेत्र जांचकर्ता ललिता मुर्मू, संतोष कुमार, डॉ. राजकुमार सहित बरहेट, बोरियो एवं राजमहल के स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। साथ ही संबंधित थाना प्रभारी एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।जिला प्रशासन द्वारा आयोजित यह पहल सड़क सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सराहनीय कदम मानी जा रही है। इससे न केवल वाहन चालकों में स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि सुरक्षित यातायात व्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *