📅 दिनांक: 5 अक्टूबर 2025
📍 स्थान: आगरा, उत्तर प्रदेश
आगरा — राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) युवा प्रकोष्ठ की एक महत्वपूर्ण बैठक आगरा में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता शिवहारे ने की, जिसमें आगामी पंचायत चुनाव 2025 को लेकर रणनीति तय की गई। इस अवसर पर पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और क्षेत्रीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।
🔹 मोहम्मद फ़ज़ील को मिली नई जिम्मेदारी
बैठक के दौरान मोहम्मद फ़ज़ील को वार्ड अध्यक्ष (नई मंडी) की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर सौरभ गुप्ता शिवहारे द्वारा 15 लोगों को रालोद की सदस्यता ग्रहण कराई गई।
मोहम्मद फ़ज़ील ने मीडिया से बातचीत में कहा,
“मैं पार्टी के हित में पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा। राष्ट्रीय लोकदल जनता की आवाज है, और हम पंचायत चुनावों में मजबूती से उतरेंगे।”
🔹 लोकदल लड़ेगा 51 वार्डों में चुनाव
राष्ट्रीय लोकदल युवा प्रकोष्ठ ने घोषणा की कि आगरा नगर निगम क्षेत्र के 51 वार्डों में पार्टी प्रत्याशी उतारेगी।
इसी को लेकर 14 अक्टूबर को अलीगढ़ में एक विशाल सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जयंत चौधरी जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

🔹 बृज क्षेत्र अध्यक्ष का आह्वान
बृज क्षेत्र अध्यक्ष बृजेश चाहर ने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करना समय की मांग है।
उन्होंने कहा —
“अधिक से अधिक युवाओं और किसानों को पार्टी से जोड़ना हमारा लक्ष्य है। सदस्यता अभियान को और तेज़ गति दें।”
🔹 युवा शक्ति को पंचायत चुनाव में उतारने की तैयारी
युवा लोकदल बृज क्षेत्र अध्यक्ष उमेश चौधरी ने कहा कि इस बार पंचायत चुनाव में युवाओं को अधिक जिम्मेदारी दी जाएगी।
उन्होंने कहा —
“हर बूथ पर सदस्य बनाकर लोकदल को मज़बूत करें। किसानों और युवाओं की आवाज को पंचायत तक पहुंचाना ही हमारा उद्देश्य है।”
🔹 बैठक में मौजूद प्रमुख पदाधिकारी:
- सौरभ गुप्ता शिवहारे – महा नगर अध्यक्ष, रालोद युवा प्रकोष्ठ
- बृजेश चाहर – बृज क्षेत्र अध्यक्ष
- उमेश चौधरी – युवा लोकदल बृज क्षेत्र अध्यक्ष
- मोहम्मद फ़ज़ील – वार्ड अध्यक्ष, नई मंडी
- 15 नए सदस्य व सभी समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
🔹 निष्कर्ष
आगरा में हुई इस बैठक ने राष्ट्रीय लोकदल के युवा विंग की रणनीतिक दिशा तय कर दी है। आने वाले पंचायत चुनावों में पार्टी युवाओं और किसानों के मुद्दों को लेकर मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही है।
#राष्ट्रीयलोकदल #रालोद #युवाप्रकोष्ठ #आगरा_समाचार #SaurabhGuptaShivhare #JayantChaudhary #BrijeshChahar #UmeshChaudhary #MohammadFazil #PanchayatChunav2025 #RLDYouth #UPPolitics #AkhileshYadav #FarmersParty #YouthPolitics #RLDMembershipDrive #BreakingNews #AgraNews #PoliticalNewsUP
