प्रखंड स्वास्थ्य मेला व फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों को सख्त निर्देश।

श्रीकांत दास / विशाल विचार

राजमहल (साहिबगंज)।राजमहल अनुमंडल अस्पताल में सोमवार को मासिक समीक्षात्मक स्वास्थ्य बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की संयुक्त अध्यक्षता अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू एवं उधवा प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गुफरान आलम ने की।बैठक में आगामी 7 जनवरी 2026 को राजमहल प्रखंड एवं 9 जनवरी 2026 को उधवा प्रखंड में आयोजित होने वाले प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला की तैयारियों की विस्तृत एवं गहन समीक्षा की गई। अधिकारियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, ताकि आम जनता को सरकार द्वारा संचालित सभी स्वास्थ्य योजनाओं का समुचित, समयबद्ध एवं पूर्ण लाभ मिल सके।बैठक के दौरान दिसंबर 2025 माह में किए गए स्वास्थ्य कार्यों की आयुष्मान आरोग्य मंदिर (AAM) वार समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में यक्ष्मा (टीबी), फाइलेरिया, मलेरिया एवं कुष्ठ रोग नियंत्रण कार्यक्रम, साथ ही नियमित टीकाकरण पर विशेष रूप से चर्चा की गई। अधिकारियों ने निर्देश दिया कि सभी लक्षित लाभार्थियों तक सेवाएं पारदर्शी, गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी तरीके से पहुँचाई जाएँ।इस अवसर पर जिला से आए वीबीडी (Vector Borne Disease) सलाहकार शक्ति बाबू डबड़ा ने जानकारी दी कि जिले में 10 फरवरी 2026 से 25 फरवरी 2026 तक फाइलेरिया मुक्ति अभियान चलाया जाएगा। अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आवश्यक तकनीकी एवं व्यवहारिक जानकारी प्रदान की गई।बैठक के अंत में अधिकारियों ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों एवं पदाधिकारियों से आपसी समन्वय, जिम्मेदारी एवं पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने की अपील की, ताकि क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाया जा सके।बैठक में प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक विकास फ्रांसिस खालको, प्रखंड डाटा प्रबंधक नितिन मुर्मू, प्रखंड लेखा प्रबंधक अमित कुमार, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रतिनिधि सुनील रंजन सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *