श्रीकांत दास / विशाल विचार

राजमहल (साहिबगंज) राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत हाटपाड़ा स्थित रविवार बाजार सारण पार्क हटिया में मोबाइल चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाते हुए राजमहल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस निरीक्षक राजमहल प्रभाग राजीव रंजन ने सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी उन्होंने बताया कि दिनांक 14 दिसंबर 2025 रविवार को समय लगभग 15:20 बजे पुलिस अधीक्षक, साहिबगंज अमित कुमार सिंह को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि पवन चौधरी नामक व्यक्ति, जो ब्लू रंग का जैकेट पहने हुए है, रविवार बाजार में भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी करने की फिराक में है। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।छापामारी दल जब घटनास्थल पर पहुंचा तो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर लाल रंग की अपाची मोटरसाइकिल से फरार होने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम पवन चौधरी (उर्फ पवन यादव), उम्र 35 वर्ष, पिता भुंवर चौधरी, पता महाराजपुर, पुराना भट्टा, थाना तालझारी, जिला साहिबगंज बताया।तलाशी के क्रम में अभियुक्त के पास से तीन चोरी के मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त लाल रंग की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई, जिसे विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया। इसके पश्चात अभियुक्त की निशानदेही पर उसके घर से दो और एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किए गए। इस प्रकार कुल पांच चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए।इस संबंध में राजमहल थाना कांड संख्या 518/25, दिनांक 14.12.2025 के तहत अभियुक्त के विरुद्ध धारा 303(2)/317(2)/317(5) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।जप्त सामानों का विवरण:आसमानी रंग का रियलमी कंपनी का एंड्रॉइड मोबाइल हल्का गुलाबी रंग का सैमसंग कंपनी का मोबाइल (बंद अवस्था)काले रंग का नारजो कंपनी का एंड्रॉइड मोबाइल नेवी ब्लू रंग का विवो कंपनी का एंड्रॉइड मोबाइल काले रंग का टेक्नो स्पार्क कंपनी का एंड्रॉइड मोबाइल घटना में प्रयुक्त लाल रंग की अपाची मोटरसाइकिल छापामारी टीम में शामिल अधिकारी कर्मी थाना प्रभारी, राजमहल हसनैन अंसारी पु०अ०नि० ओम प्रकाश चौहान पु०अ०नि०महादेव उरांव पु०अ०नि० विकाश सेठ सशस्त्र बल आ० 249 राजेंद्र शर्मा, आ० 220 राजाराम महतो सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे पुलिस निरीक्षक प्रभाग राजीव रंजन ने बताया कि आमजन की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *