सरकार व जनप्रतिनिधि मिलकर टीबी उन्मूलन की दिशा में कर रहे हैं सार्थक प्रयास।

श्रीकांत दास / विशाल विचार
राजमहल (साहिबगंज)।अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल में टीबी रोग से पीड़ित मरीजों के उपचार एवं पोषण सहायता को लेकर बुधवार को एक सराहनीय पहल की गई। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित टीबी उन्मूलन अभियान के अंतर्गत राजमहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा द्वारा गोद लिए गए टीबी मरीजों को चौथे माह का पोषाहार एवं अनाज वितरित किया गया।इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मो. मारूफ उर्फ गुड्डू ने कुल 10 टीबी मरीजों के बीच पौष्टिक एवं विटामिन युक्त आहार का वितरण किया। उल्लेखनीय है कि विधायक द्वारा गोद लिए गए इन मरीजों को लगातार छह माह तक पोषण सहायता उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि दवा के साथ-साथ उनका शारीरिक स्वास्थ्य भी मजबूत हो सके और वे शीघ्र स्वस्थ हो सकें।कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रतिनिधि मो. मारूफ उर्फ गुड्डू ने कहा कि टीबी जैसी गंभीर बीमारी से लड़ने में केवल दवाइयाँ ही नहीं, बल्कि संतुलित एवं पौष्टिक आहार भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सरकार और जनप्रतिनिधि मिलकर मरीजों को हर संभव सहयोग प्रदान कर रहे हैं, ताकि समाज से टीबी जैसी बीमारी को जड़ से समाप्त किया जा सके।मौके पर उपस्थित अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू, डॉ. गुफरान आलम, मो. आजाद शेख, स्मित चौरसिया, अमित कुमार सहित अस्पताल के अन्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे। चिकित्सकों ने मरीजों को नियमित रूप से दवा सेवन करने, स्वच्छता बनाए रखने तथा संतुलित आहार लेने की सलाह दी।कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अधिकारियों एवं चिकित्सकों ने टीबी उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए समाज के सभी वर्गों से सहयोग करने की अपील की और कहा कि जनभागीदारी से ही इस बीमारी पर पूरी तरह काबू पाया जा सकता है।
