श्रीकांत दास / विशाल विचार

बरहरवा (साहिबगंज)बरहरवा प्रखंड स्थित विधायक कक्ष में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जन-सुनवाई अब ग्रामीणों के लिए राहत और उम्मीद का बड़ा केंद्र बनती जा रही है। विधायक प्रतिनिधि सह जिला अध्यक्ष बरकत खान की सक्रिय पहल से क्षेत्र के सैकड़ों लोगों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जा रहा है।हर मंगलवार को बरहरवा नगर पंचायत सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों से बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर विधायक कक्ष पहुंचते हैं। मंगलवार को आयोजित जन-सुनवाई में भी सैकड़ों फरियादी शामिल हुए, जिन्होंने मईया सम्मान योजना, जाति, आय व निवास प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, ज़मीन से जुड़े मामले सहित अन्य सरकारी योजनाओं से संबंधित अपनी समस्याएं रखीं।जन-सुनवाई के दौरान बरकत खान ने सभी फरियादियों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और कई मामलों में संबंधित विभागीय अधिकारियों से तत्काल संपर्क कर तुरंत समाधान सुनिश्चित किया। जिन मामलों का तत्काल निस्तारण संभव नहीं था, उनमें शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया।ग्रामीणों का कहना है कि विधायक कक्ष में हो रही इस जन-सुनवाई से उन्हें अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते, जिससे समय और धन दोनों की बचत हो रही है। समस्याओं के त्वरित समाधान से लोगों में प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के प्रति विश्वास और संतोष बढ़ा है।स्थानीय लोगों के अनुसार, बरकत खान की यह पहल खासकर गरीब, वृद्ध और जरूरतमंद ग्रामीणों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो रही है। जन-सुनवाई के माध्यम से न सिर्फ समस्याएं सुनी जा रही हैं, बल्कि व्यावहारिक और प्रभावी समाधान भी मिल रहा है।बरहरवा में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली यह जन-सुनवाई अब क्षेत्रवासियों के लिए आशा का प्रतीक बन चुकी है, जहां समस्याएं केवल दर्ज ही नहीं होतीं, बल्कि उनके समाधान की दिशा में ठोस कदम भी उठाए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *