
श्रीकांत दास / विशाल विचार
बरहरवा (साहिबगंज)। बरहरवा रविवार की रात ट्रेन संख्या 13430 में यात्रा कर रहे एक यात्री द्वारा रेल मदद के माध्यम से सूचना दी गई कि S/3 कोच में एक नाबालिग लड़की संदिग्ध अवस्था में इधर-उधर घूम रही है। सूचना मिलते ही आरपीएफ पोस्ट बरहरवा की टीम सक्रिय हो गई।जब उक्त ट्रेन रात 22.40 बजे बरहरवा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या–2 पर पहुंची, तब ड्यूटी पर तैनात ड्यूटी ऑफिसर सहायक उप निरीक्षक सुरेश पासवान, आरपीएफ पोस्ट बरहरवा, ने बाल मंथन संस्था की प्रतिनिधि अंशु मालाकार के साथ मिलकर ट्रेन को अटेंड किया। टीम ने तत्परता दिखाते हुए नाबालिग लड़की को ट्रेन से उतारकर सुरक्षित अपने संरक्षण में लिया।पूछताछ के दौरान नाबालिग लड़की ने बताया कि वह हबीबपुर, भागलपुर (बिहार) की रहने वाली है। उसकी मां का बचपन में ही निधन हो चुका है, जबकि उसके पिता बाहर मजदूरी करते हैं। वर्तमान में वह अपनी नानी के साथ रहती है। लड़की ने बताया कि वह गोरखपुर के एक युवक से प्रेम करती है, इसी बात को लेकर उसकी मामी से विवाद हो गया था। विवाद के बाद वह घर से निकलकर भागलपुर स्टेशन पहुंची और गोरखपुर जाने के उद्देश्य से ट्रेन में सवार हो गई, लेकिन गलत ट्रेन में बैठ गई।लड़की की गतिविधियों एवं परिस्थितियों को देखते हुए आरपीएफ द्वारा उसे आरपीएफ पोस्ट बरहरवा लाया गया। आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद नाबालिग लड़की को सुरक्षित भविष्य और देखरेख के लिए बाल संरक्षण मंथन, साहिबगंज की प्रतिनिधि अंशु मालाकार को सौंप दिया गया।आरपीएफ की इस त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई से एक नाबालिग को संभावित खतरे से बचाया जा सका। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि ऐसी किसी भी संदिग्ध या आपात स्थिति में रेल मदद के माध्यम से तुरंत सूचना दें।
