सुमन कुमार दत्ता -विशाल विचार (पाकुड़ )
पाकुड़: जिले में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने एक बार फिर सख्त रुख अख्तियार किया है। जिला खनन पदाधिकारी (DMO) के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान एक हाइवा ट्रक को अवैध रूप से पत्थर चिप्स ले जाते हुए पकड़ा गया है।
बिना माइनिंग चालान के हो रहा था परिवहन
जानकारी के अनुसार, जिला खनन पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में बिना वैध दस्तावेजों के खनिजों का परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने छापेमारी की। जांच के दौरान हाइवा ट्रक (पंजीयन संख्या JH 16J 0663) को रोका गया।
जब चालक से माइनिंग चालान की मांग की गई, तो वह कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। वाहन में भारी मात्रा में पत्थर के चिप्स लदे हुए थे, जिन्हें अवैध रूप से खपाने की तैयारी थी।
इन पर दर्ज हुई प्राथमिकी
नियमों के उल्लंघन और अवैध परिवहन के मामले में प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। पकड़े गए वाहन के:
- वाहन मालिक
- चालक
- अन्य संलिप्त व्यक्ति
इन सभी के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि यह खेल कब से चल रहा था और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप
इस कार्रवाई के बाद जिले के अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि जिले में किसी भी कीमत पर अवैध खनन या परिवहन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आने वाले दिनों में इस तरह की छापेमारी और तेज होने की संभावना है।

