श्रीकांत दास / विशाल विचार
बरहरवा साहिबगंज।सोमवार की सुबह बरहरवा–साहिबगंज रेलखंड स्थित लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या–44 (दिग्गी गेट) पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक ट्रैक्टर तकनीकी खराबी के कारण रेलवे पटरी के बीचो-बीच फंस गया। यह घटना सुबह करीब 09:00 बजे की है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उस समय गेट वाहनों के आवागमन के लिए खुला हुआ था। इसी दौरान पूर्व दिशा से पश्चिम दिशा की ओर जा रहा एक ट्रैक्टर जैसे ही गेट पार कर रहा था, अचानक ट्रैक्टर के इंजन के आगे के चक्के का एक्सल टूट गया, जिससे आगे का बायां चक्का अलग हो गया। तकनीकी खराबी के चलते ट्रैक्टर रेलवे पटरी पर ही फंस गया।घटना के बाद गेट के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और सड़क यातायात पूरी तरह ठप हो गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गेटमैन ने तत्काल रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को सूचना दी।सूचना मिलते ही आरपीएफ बरहरवा के सहायक उपनिरीक्षक जलेश्वर कुमार दुबे एवं कांस्टेबल अनिल कुमार साह मौके पर पहुंचे। आरपीएफ जवानों ने तत्परता दिखाते हुए पहले गेट पर फंसे अन्य वाहनों को सुरक्षित रूप से पार कराया, जिससे आंशिक रूप से यातायात बहाल हो सका।यातायात सामान्य होने के बाद आरपीएफ ने फंसे हुए ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लिया, ट्रैक्टर चालक समीम शेख को गिरफ्तार किया तथा ट्रैक्टर को जब्त कर आरपीएफ पोस्ट बरहरवा लाया गया। इस संबंध में रेलवे अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।इस घटना के कारण डाउन लाइन में फरक्का एक्सप्रेस करीब 15 मिनट तक आउटर सिग्नल पर खड़ी रही। हालांकि, आरपीएफ और रेलवे कर्मचारियों की त्वरित कार्रवाई से कोई बड़ा हादसा होने से बच गया।घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि लेवल क्रॉसिंग पार करने से पहले अपने वाहनों की तकनीकी स्थिति की भली-भांति जांच कर लें, ताकि भविष्य में इस तरह की गंभीर घटनाओं से बचा जा सके।
