सुमन कुमार दत्ता -विशाल विचार (पाकुड़)
महेशपुर (पाकुड़): पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम कदमपुर में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शनिवार को भव्य समापन हुआ। सिद्दो-कान्हु क्लब, कदमपुर द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में खेल का रोमांच और दर्शकों का उत्साह चरम पर रहा। एफसी किंग टाइगर ने कड़े मुकाबले में जीत दर्ज कर खिताबी ट्राफी अपने नाम की।
भव्य स्वागत और उद्घाटन
फाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी ने किया। कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने पर क्लब के सदस्यों ने पारंपरिक आदिवासी रीति-रिवाज, ढोल-मांदर की थाप और नृत्य के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। उपासना मरांडी ने फुटबॉल को हवा में उछालकर मैच का औपचारिक उद्घाटन किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया।
“खिलाड़ी योजनाओं का लाभ उठाएं”: उपासना मरांडी
खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित करते हुए उपासना मरांडी ने कहा:
“मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर तक खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। युवा खिलाड़ियों को इन अवसरों का लाभ उठाना चाहिए ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर झारखंड का गौरव बढ़ा सकें।”
रोमांचक फाइनल: पेनाल्टी शूटआउट से हुआ फैसला
फाइनल मुकाबला एफसी किंग टाइगर और एफसी संताल दिसोम के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं, जिसके बाद मैच का निर्णय पेनाल्टी शूटआउट के जरिए लिया गया। पेनाल्टी में एफसी किंग टाइगर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक गोल की बढ़त बनाई और खिताबी जीत हासिल की।
पुरस्कारों की बौछार
प्रतियोगिता के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया:
- विजेता (एफसी किंग टाइगर): 1,00,000 (एक लाख) रुपये नकद और ट्रॉफी।
- उपविजेता (एफसी संताल दिसोम): 80,000 (अस्सी हजार) रुपये नकद।
ये रहे उपस्थित
समारोह में झामुमो प्रखंड सह सचिव अभिषेक कुमार सिंह (गोलक), पप्पु अंसारी, ग्राम प्रधान प्रधान सोरेन, ठाकुर किस्कू, फुलीन हांसदा, कालेश्वर सोरेन मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब अध्यक्ष नागेश्वर मरांडी, सचिव मेंशन हेंब्रम और उपाध्यक्ष पवन टुडू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैदान में हजारों की संख्या में मौजूद फुटबॉल प्रेमियों ने तालियों के साथ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
MaheshpurNews #PakurSports #FootballTournament #JharkhandFootball #UpasnaMarandi #SidoKanhuClub #FCKingTiger #JharkhandSports #SportsNewsHindi
