सीनियर राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिता में पदक जीतने वाली जिले की पहली खिलाड़ी बनीं कोमोला।

श्रीकांत दास / विशाल विचार
साहिबगंज।छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में आयोजित 9वीं फेडरेशन कप नेशनल वूशु चैंपियनशिप में साहिबगंज जिले की बेटी कोमोला कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन वूशु फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं छत्तीसगढ़ वूशु संघ के संयुक्त तत्वावधान में 24 से 30 दिसंबर तक किया गया था।झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए जिला वूशु संघ, साहिबगंज की खिलाड़ी कोमोला कुमारी ने तावलू स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। वे सीनियर राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिता में पदक जीतने वाली साहिबगंज जिले की पहली खिलाड़ी बन गई हैं, जिससे जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हुआ है।इस उपलब्धि के पीछे जिला वूशु संघ, साहिबगंज के सचिव सह प्रशिक्षक मृतुंजय राय का मार्गदर्शन और कड़ा प्रशिक्षण अहम रहा। उनके अथक प्रयास और समर्पण के फलस्वरूप कोमोला ने यह सफलता प्राप्त की।कोमोला कुमारी की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर जिले भर में खुशी की लहर है।उपायुक्त हेमंत सती, उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत, जिला खेल पदाधिकारी कुमार हर्ष सहित जिले के कई खेल प्रेमियों, अधिकारियों एवं खिलाड़ियों ने कोमोला को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।यह सफलता न केवल साहिबगंज जिले बल्कि पूरे झारखंड राज्य के लिए गर्व का विषय है और आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।
