विशाल विचार न्यूज़ – सरवन डाबी
देपालपुर। आस्था, एकता और समाजिक एकजुटता का प्रतीक बनी कलोता समाज की ऐतिहासिक चुन्नी यात्रा रविवार को धूमधाम और भक्तिभाव के साथ संपन्न हुई। देपालपुर से लक्ष्मीनारायण भगवान का आशीर्वाद लेकर प्रारंभ हुई यह भव्य यात्रा मां कालका मंदिर, गोम्मट गीरी तक पहुंची, जहां समाज के हजारों श्रद्धालु एकत्र हुए।
इस यात्रा का नेतृत्व अखिल भारतीय युवा संगठन के अध्यक्ष संदीप पटेल और आनंद धर्मशाला के उपाध्यक्ष राहुल पटेल ने किया। यात्रा की शुरुआत से लेकर समापन तक श्रद्धा, भक्ति और भाईचारे का माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम में उमराव सिंह मोर्या, पूर्व सांची दुग्ध संघ अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल सहित कई प्रतिष्ठित नेता और समाजसेवी उपस्थित रहे। यात्रा में नौगावां सर्फ, शाहपुरा सुमठा, अहिर खेड़ी, आगरा नेवरी, पिपलोदा, सगडोद, देपालपुर, भील बडोली, बड़ोली, होज, मुरखेडा, डांसरी, ऊषापुर, हातोद, बछोड़ा, कनाडिया, बिचोली, मर्दाना, बड़ा बांगड़दा, करजोदा, नांन्द्रा, गंगाजल खेड़ी, रंगवासा सहित कई गांवों के युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रास्ते में जगह-जगह समाज के लोगों ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया और श्रद्धालुओं के लिए केले का प्रसाद वितरण किया गया। यात्रा के दौरान नैनोंद चौराहे पर भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जहां पर वातावरण “जय कालिका जय कलोता” के नारों से गूंज उठा।
इसके बाद श्रद्धालुओं ने 1100 फीट लंबी चुन्नी लेकर मां कालका मंदिर तक पैदल यात्रा की। मंदिर पहुंचकर आदरणीय राधेश्याम पटेल, संदीप पटेल और राहुल पटेल ने मां कालका जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान आदिवासी समुदाय के लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य कर माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया।
मंच से संबोधित करते हुए राधेश्याम जी पटेल ने कहा, “यह चुन्नी यात्रा कलोता समाज की एकता और संगठन शक्ति का प्रतीक है। समाज की एकजुटता ही इस आयोजन की असली सफलता है।” उन्होंने सभी सहयोगियों और प्रतिभागियों का आभार जताया और समाज के उज्जवल भविष्य की कामना की।
यह ऐतिहासिक चुन्नी यात्रा कलोता समाज के लिए एक नए युग की शुरुआत मानी जा रही है। समाज के वरिष्ठों ने इसे हर वर्ष आयोजित करने का संकल्प भी व्यक्त किया।
