अधिकारियों को दिए मौके पर निस्तारण के निर्देश

डीग, आमजन से सीधा संवाद स्थापित करने और ग्रामीण स्तर पर ही समस्याओं के निस्तारण की संवेदनशील पहल के तहत, जिला कलेक्टर उत्सव कौशल देर शाम पंचायत समिति डीग की ग्राम पंचायत खोह स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में रात्रि चौपाल की। इस दौरान जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों की बिजली, पानी, राजस्व और सड़क संबंधी समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुना और अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने प्रमुखता से पेयजल की समस्या उठाते हुए बताया कि कुछ लोगों द्वारा चम्बल की सप्लाई लाइन का अवैध रूप से खेत सिंचाई में उपयोग किया जा रहा है, जिससे आम उपभोक्ताओं को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। इस पर जिला कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच करने और पेयजल की सुचारू सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बिजली, राजस्व और सड़क मरम्मत के प्रकरणों पर तत्काल ध्यान

चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे सड़कों के कार्य से आवागमन में हो रही परेशानी पर ध्यान आकर्षित किया। वहीं, एक स्थानीय परिवादी ने डिमांड नोटिस जमा कराने के बावजूद बिजली मीटर न लगने की शिकायत की तथा एक अन्य प्रार्थी ने अपनी खातेदारी भूमि से नाम हट जाने पर उसे पुनः जुड़वाने का परिवाद प्रस्तुत किया। कलेक्टर कौशल ने इन सभी प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई कर राहत देने के निर्देश दिए।

ग्राम पंचायत स्तर पर ही मिलें आधार सेवाएं

ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से मांग की कि आधार कार्ड बनवाने व अद्यतन कराने की सुविधा ग्राम पंचायत मुख्यालय खोह पर ही उपलब्ध कराई जाए, ताकि उन्हें शहरों के चक्कर न काटने पड़ें। जिला कलेक्टर ने इस मांग पर संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने सभी परिवादियों को विश्वास दिलाया कि प्रशासन उनकी समस्याओं के प्रति गंभीर है। उन्होंने मौके पर उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि रात्रि चौपाल में आए प्रत्येक परिवाद का समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाए और की गई कार्रवाई से परिवादी को भी अवगत कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *