
श्रीकांत दास / विशाल विचार
साहिबगंज।जामताड़ा जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में 20 से 21 जनवरी 2026 तक आयोजित 18वीं झारखंड सीनियर स्टेट महिला कबड्डी चैंपियनशिप में जिले की महिला कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में जिले की टीम ने मजबूत खेल कौशल, अनुशासन और टीम भावना का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।जिला कबड्डी संघ के नेतृत्व में प्रतियोगिता में भाग ले रही टीम ने कप्तान ममता कुमारी के कुशल नेतृत्व में जामताड़ा, हजारीबाग, धनबाद सहित अन्य जिलों की सशक्त टीमों को पराजित करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों ने आक्रामक रेड, सुदृढ़ डिफेंस और बेहतरीन तालमेल से दर्शकों व निर्णायकों का ध्यान आकर्षित किया।इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर जिले में हर्ष का माहौल है। उपायुक्त हेमंत सती, उपविकास आयुक्त सतीश चंद्रा, जिला खेल पदाधिकारी कुमार हर्ष सहित जिले के खेल प्रेमियों, प्रशिक्षकों और पदाधिकारियों ने महिला टीम को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।अधिकारियों ने खिलाड़ियों के निरंतर अभ्यास और समर्पण की सराहना करते हुए आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में जिला टीम राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी।जिला कबड्डी संघ ने इस सफलता का श्रेय खिलाड़ियों की मेहनत, प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन और खेल प्रशासन के सहयोग को देते हुए भविष्य में और बेहतर तैयारी के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेने की बात कही।
