मजदूर हितों की रक्षा व संघर्ष तेज करने का लिया संकल्प।

श्रीकांत दास / विशाल विचार

बरहरवा (साहिबगंज), झारखंड मजदूर संघ प्रजातांत्रिक जिला कमिटी साहिबगंज की ओर से रविवार को छाता डंगाल मैदान, रतनपुर बरहरवा में जिला स्तरीय वार्षिक अधिवेशन का भव्य आयोजन किया गया। अधिवेशन में बड़ी संख्या में संघ के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं मजदूर भाई-बहन शामिल हुए और मजदूर हितों की रक्षा के लिए संगठित होकर संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया।अधिवेशन में मुख्य रूप से केंद्रीय महामंत्री राजकुमार यादव, केंद्रीय अध्यक्ष संजय गुप्ता, केंद्रीय उपाध्यक्ष फुल कुमारी, जिला अध्यक्ष प्रीतम पीयूष, जिला उपाध्यक्ष निखिल यादव, जिला महामंत्री इमाम विश्वास, प्रवक्ता अंसार खान, जिला कार्यालय मंत्री जावेद अख्तर, प्रमंडलीय संयोजक मोजम अली, केंद्रीय सहायक यंत्री रविकांत ठाकुर, जियाउल हक, जिला कार्यकारी अध्यक्ष सद्दाम अंसारी, मनोहर लाल चौहान, कृष्ण कुमार यादव, श्यामल प्रसाद दास नगर अध्यक्ष दिलीप दोकानिया, रणधीर प्रसाद चौरसिया, ब्रह्मदेव यादव, मिथुन यादव सहित सैकड़ों मजदूर व कार्यकर्ता उपस्थित थे।अधिवेशन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह आयोजन मजदूरों के हक और अधिकारों की रक्षा, रोजगार पलायन, भ्रष्टाचार, महंगाई और शोषण जैसी गंभीर समस्याओं से निजात दिलाने के उद्देश्य से किया गया है। साथ ही महिला श्रमिकों को कानूनी रूप से संगठित करने तथा मजदूरों की समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत कराने का संकल्प लिया गया।वक्ताओं ने कहा कि नए श्रम कानून 2025 के तहत मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी, बोनस, ग्रेच्युटी, सामाजिक सुरक्षा, ओवरटाइम का दोगुना भुगतान, छंटनी पर रोक तथा 48 घंटे के भीतर पूरा व अंतिम भुगतान सुनिश्चित किया जाना चाहिए।अधिवेशन में प्रमुख मांगें सभी कामगारों को श्रम कानून 2025 के तहत न्यूनतम वेतन का भुगतान सभी मजदूरों को नियुक्ति पत्र बिजली, सड़क और पेयजल की समुचित व्यवस्था महिलाओं को समान काम के लिए समान वेतन मजदूरी का भुगतान बैंक खाते के माध्यम से रेलवे ट्रैक लोडिंग मजदूरों को ₹4500 मासिक वेतन, बोनस व ग्रेच्युटी 8 घंटे से अधिक कार्य पर ओवरटाइम का दोगुना भुगतान बरहरवा पतना रेलवे साइडिंग में जल छिड़काव की व्यवस्था जन वितरण प्रणाली में पारदर्शी अनाज वितरण निजी विद्यालयों में 25% सीटें गरीब, एसटी-एससी, अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित गरीब मजदूरों को जमीन बंदोबस्ती व आवास मानव तस्करी पर प्रभावी रोक बरहरवा पाकुड़ रोड पर लबदा गांव के पास ओवरब्रिज निर्माण राजमहल मानिक चौक से पश्चिम बंगाल के बीच गंगा पुल निर्माण मनरेगा मजदूरों को 180 दिन का काम व मजदूरी में वृद्धि प्रवासी मजदूरों को स्थानीय स्तर पर रोजगार डीएमएफटी फंड से सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली व पेयजल कार्य मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति अधिवेशन के अंत में मजदूर संघ के नेताओं ने जिला प्रशासन से सभी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि यदि मजदूरों के हितों की अनदेखी की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *