श्रीकांत दास / विशाल विचार

साहिबगंज।झारखंड मजदूर संघ प्रजातांत्रिक की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक में गहन विचार विमर्श एवं सर्वसम्मति के पश्चात निरंजन कुमार मंडल को दुमका जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया। यह निर्णय संगठन द्वारा उनकी सामाजिक प्रतिबद्धता, मजदूर हितों के प्रति समर्पण तथा प्रजातांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी अटूट निष्ठा को ध्यान में रखते हुए लिया गया।संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बताया कि निरंजन कुमार मंडल लंबे समय से मजदूर वर्ग के अधिकारों, उनकी समस्याओं तथा उनके न्यायोचित समाधान को लेकर सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। उनकी संघर्षशील सोच, संगठनात्मक अनुभव एवं जमीनी स्तर पर कार्य करने की क्षमता को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे दुमका जिले में मजदूरों की आवाज़ को और अधिक मजबूती मिलेगी।बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने विश्वास व्यक्त किया कि निरंजन कुमार मंडल के नेतृत्व में जिले में मजदूरों के हितों की रक्षा, सामाजिक न्याय की स्थापना तथा संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने की दिशा में ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। साथ ही संगठनात्मक विस्तार एवं मजदूरों को एकजुट करने में भी नई ऊर्जा का संचार होगा।नवनियुक्त जिला अध्यक्ष निरंजन कुमार मंडल ने संघ नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका निर्वहन वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं समर्पण के साथ करेंगे। उन्होंने कहा कि मजदूर वर्ग के अधिकारों की रक्षा, उनकी समस्याओं को संगठन के मंच पर मजबूती से उठाना तथा संघ की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाना उनकी प्राथमिकता होगी।मनोयन की घोषणा के उपरांत संगठन के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। सभी ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं तथा उनके नेतृत्व में संगठन के और अधिक मजबूत होने की आशा जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *