अधिवक्ताओं की समस्याओं पर हुई गंभीर चर्चा, शीघ्र समाधान का मिला आश्वासन।

श्रीकांत दास / विशाल विचार
राजमहल साहिबगंज।झारखंड राज्य बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्ण राजमहल पहुंचे। उत्तरवाहिनी माँ गंगा के पावन तट पर स्थित राजमहल अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर स्थानीय निरीक्षण भवन (सर्किट हाउस) में अधिवक्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान हिंदू धर्म रक्षा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष सह अधिवक्ता संत कुमार घोष ने बार काउंसिल अध्यक्ष को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि राजमहल की ऐतिहासिक भूमि पर अध्यक्ष महोदय का आगमन स्थानीय अधिवक्ताओं के लिए प्रेरणादायी है और इससे अधिवक्ताओं के मनोबल में निश्चित रूप से वृद्धि होगी।राजमहल अधिवक्ता संघ के सचिव निरंजन सरकार ने अध्यक्ष के समक्ष अधिवक्ताओं को अपने पेशे के दौरान आने वाली व्यावहारिक एवं गंभीर समस्याओं को विस्तार से रखा। प्रमुख बिंदुओं में शामिल रहे अधिवक्ताओं के डेथ क्लेम (मृत्यु दावा) मामलों का शीघ्र निस्तारण अधिवक्ता कल्याण कोष टिकटों की नियमित एवं पर्याप्त उपलब्धता विभिन्न अधिवक्ता कल्याण योजनाओं का जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन अधिवक्ता संघ के लिए बुनियादी सुविधाओं के विस्तार एवं सुधार की आवश्यकता अधिवक्ताओं की समस्याओं को गंभीरता और धैर्यपूर्वक सुनने के बाद बार काउंसिल अध्यक्ष राजेंद्र कृष्ण ने आश्वस्त किया कि सभी मुद्दों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा करना बार काउंसिल की सर्वोच्च जिम्मेदारी है और समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।इस अवसर पर अनुमंडल अधिवक्ता परिषद के संयोजक अनंत कुमार राय, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मनीलाल मंडल, सचिव निरंजन सरकार, ओमप्रकाश सिंह, पियूष मिश्रा, अरुप कुमार सेन, विकास कुमार, सुधीर चंद्र घोष, जहीर शेख, अनिल सिंह, मो. शमीम, सुबोध महतो, ध्रुवचंद मंडल सहित कई अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।
