श्रीकांत दास / विशाल विचार

तीनपहाड़ (साहिबगंज)। जिले में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने एवं यातायात नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में तीनपहाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बाभनगामा चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान कुल 52 वाहनों की जांच की गई। जांच के क्रम में ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण प्रमाण पत्र, वाहन बीमा, फिटनेस सर्टिफिकेट सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गई।जांच में यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए गए 27 वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किया गया, जिससे कुल ₹50,500 (पचास हजार पाँच सौ रुपये) का जुर्माना वसूला गया।इस अवसर पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज प्रसार, तीनपहाड़ थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडेय, एएसआई प्रदीप यादव सहित पुलिस बल के जवान मौजूद रहे। सभी अधिकारियों के संयुक्त प्रयास से अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी ने कहा कि “सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस तरह के वाहन जांच अभियान आगे भी लगातार चलाए जाएंगे। वाहन चालक सभी आवश्यक कागजात साथ रखें और यातायात नियमों का पालन करें।”प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ी है तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों में हड़कंप देखा गया। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए इसे सड़क सुरक्षा की दिशा में आवश्यक कदम बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *