DMFT, अनाबद्ध निधि, आकांक्षी मद एवं नीति आयोग अंतर्गत योजनाओं को समयबद्ध पूर्ण करने का निर्देश।

श्रीकांत दास / विशाल विचार

साहिबगंज जिला में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति को लेकर जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के अंतर्गत DMFT, अनाबद्ध निधि, आकांक्षी मद, नीति आयोग सहित अन्य मदों से संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य निष्पादन सुनिश्चित करने का स्पष्ट निर्देश दिया।उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक योजना का फील्ड-लेवल पर नियमित निरीक्षण एवं निगरानी आवश्यक है, ताकि योजनाओं का लाभ शीघ्र एवं प्रभावी रूप से आमजन तक पहुंच सके। उन्होंने कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।बैठक के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई, जिनमें प्रमुख रूप से बरहेट प्रखंड के कालीदाह गाड़ टोला में पानी टंकी निर्माण उधवा प्रखंड के श्रीधर काली मंदिर घाट पर चेंजिंग रूम निर्माण साहिबगंज जिले में Waste to Wonder Park का निर्माण मध्य विद्यालय सकरीगली में 06 अतिरिक्त वर्ग कक्षों का निर्माण 100 PVTG परिवारों के लिए मशरूम उत्पादन के माध्यम से रोजगार सृजन कल्याण विभाग द्वारा संचालित अम्बेरी एवं ढिबरीकोल आवासीय विद्यालयों में मॉड्यूलर किचन सह भोजनालय का उन्नयन प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना एवं मनरेगा की प्रगति उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करें, ताकि जिले के समग्र विकास को गति मिल सके।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, सिविल सर्जन डॉ. राम देव पासवान, जिला योजना पदाधिकारी अनुप कुमार सहित संबंधित विभागों के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *