उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक, गुणवत्ता व पारदर्शिता पर जोर।

श्रीकांत दास / विशाल विचार

साहिबगंज जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में DMFT, अनाबद्ध निधि, आकांक्षी मद, नीति आयोग सहित अन्य मदों के अंतर्गत संचालित विकास योजनाओं की प्रगति को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के अंतर्गत संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति की गहन समीक्षा की गई।उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को योजनाओं को समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा आमजन को शीघ्र लाभ पहुंचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।समीक्षा बैठक के दौरान कार्यपालक अभियंता NREP, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, भवन प्रमंडल, असैनिक शल्य चिकित्सा, नगर परिषद एवं समेकित जनजातीय विकास अभिकरण (ITDA) द्वारा संचालित योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक में जिले की कई महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई, जिनमें प्रमुख रूप से साहिबगंज के शंकुतला सहाय घाट में स्थायी सीढ़ी घाट निर्माण एवं सौंदर्यीकरण सदर अस्पताल मार्ग की चारदीवारी निर्माण एवं हॉर्टिकल्चर कार्य पुलिस लाइन जिरवाबाड़ी में मार्केट हेतु चारदीवारी सह पेवर्स ब्लॉक निर्माण बरहेट पुराने प्रखंड परिसर में चारदीवारी मरम्मती एवं पेवर्स ब्लॉक अधिष्ठापन विभिन्न पंचायतों व ग्रामों में पीसीसी सड़क निर्माण आंगनबाड़ी केंद्रों एवं HSC में चारदीवारी एवं अन्य निर्माण कार्य विद्यालयों में कक्षा कक्ष एवं शौचालय निर्माण खेल मैदानों में गैलरी निर्माण अस्पताल परिसरों में चारदीवारी एवं नाला निर्माण तालाबों के किनारे रिटेनिंग वॉल निर्माण ज्ञान केंद्र में अतिरिक्त तल एवं चारदीवारी निर्माण शिवगादी धाम के समीप शौचालय सह स्नानघर निर्माण इसके अतिरिक्त PVTG (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह) के अनुसूचित जनजाति छात्रों हेतु संचालित आवासीय विद्यालयों में स्वास्थ्य मानकों को ध्यान में रखते हुए मॉड्यूलर किचन सह भोजनालय के उन्नयन कार्यों की भी समीक्षा की गई।उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं को पूर्ण किया जाए, ताकि आम नागरिकों को विकास कार्यों का तत्काल और प्रत्यक्ष लाभ मिल सके।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान, जिला योजना पदाधिकारी अनुप कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *