IND vs ENG, Weather report Day 4: मोहम्मद सिराज (70 रन पर छह विकेट) और आकाश दीप (88 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को यहां इंग्लैंड की पहली पारी को 407 रन पर समेटने के बाद अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 64 रन बनाकर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली है. पहली पारी में 587 रन बनाने वाली भारतीय टीम की कुल बढ़त 244 रन की हो गयी है. तीसरे दिन खेल खत्म होते समय लोकेश राहुल 28 और करुण नायर सात रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. भारत ने इस दौरान सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (28 रन) का विकेट जोश टंग की गेंद पर गंवाया. अब चौथे दिन भारतीय टीम बड़ा स्कोर करके इंग्लैंड को 500 से ज्यादा रनों का टारगेट देने की कोशिश करेगी. लेकिन दूसरी ओर एजबेस्टन में मौसन कैसा रहेगा. यह भी मैच के परिणाम  को निर्धारित करेगा. 

बादल छाए हुए हैं

दूसरे टेस्ट के चौथे दिन बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. उन्होंने कहा, “हवा में थोड़े बादल हैं और सूरज उग रहा है.” बर्मिंघम में सुबह का तापमान ठंडा है, लेकिन वर्षा की कोई संभावना नहीं है। एजबेस्टन की दिशा में, हल्की बादलियाँ फैली हुई हैं और सूरज की किरणें बाहर आने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन गहरे बादल भी आकाश में मौजूद हैं। तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा। बोरिया मजूमदार ने व्यक्त किया, “क्रिकेट के लिए बिल्कुल ताजगी भरी स्थितियां हैं और बारिश का कोई खतरा नहीं है,”

दूसरे टेस्ट मैच के परिणाम को लेकर अपनी राय दी है और बताया है कि कितना टारगेट देने के बाद भारतीय टीम इस मैच को जीतने में सफल रह सकती है. कंसल्टिंग एडिटर बोरिया मजूमदार ने कहा, “देखिए भारत जीत की स्थिति में हैं. यहां से अब दो ही परिणाम है. या तो भारत जीतेगा या टेस्ट मैच ड्रा होगा. इंग्लैंड की टीम को ड्रा के लिए खेलना होगा लेकिन अंग्रेज टीम ड्रा के लिए नहीं खेलती है. इसलिए मुझे लगता है कि भारतीय टीम इस मैच को जीत सकती है. मुझे लगता है कि 500 रनों का टारगेट देने से भारत की जीत पक्की होगी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *