
श्रीकांत दास / विशाल विचार
साहिबगंज समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में शुक्रवार को जिला दंडाधिकारी–सह–उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आए दर्जनों नागरिकों ने अपनी–अपनी समस्याएँ उपायुक्त के समक्ष रखीं।उपायुक्त हेमंत सती ने प्रत्येक आवेदक से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ सुनीं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “जनता की सुनवाई जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी अधिकारी द्वारा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”मुख्य समस्याएँ जनता दरबार में प्राप्त अधिकांश आवेदन निम्न विषयों से संबंधित रहे राजस्व एवं भूमि विवाद सामाजिक सुरक्षा पेंशन शिक्षा एवं स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएँ विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में देरी अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश उपायुक्त हेमंत सती ने सभी मामलों की भौतिक जांच कर त्वरित समाधान सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए। साथ ही कहा कि हर आवेदन पर समयबद्ध कार्रवाई की जाए और उसकी प्रतिपुष्टि अनिवार्य रूप से उपायुक्त कार्यालय में प्रस्तुत की जाए।उन्होंने यह भी कहा कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का पारदर्शी, संवेदनशील और प्रभावी समाधान करना है, जिसके लिए जिला प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है।
