स्पर्श कार्यक्रम व मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की शत-प्रतिशत सफलता को लेकर बनी ठोस रणनीति।

श्रीकांत दास / विशाल विचार
राजमहल साहिबगंज।राजमहल प्रखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से प्रखंड टास्क फोर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की संयुक्त अध्यक्षता राजमहल प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. युसूफ एवं राजमहल अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू ने की।बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 10 फरवरी से 25 फरवरी तक संचालित होने वाले स्पर्श कार्यक्रम तथा 30 जनवरी से प्रारंभ मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार करना था। इस दौरान सभी अधिकारियों ने कार्यक्रमों की शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रवार रणनीति, जनजागरूकता, निगरानी एवं आपसी समन्वय पर विशेष जोर दिया।इसके अलावा बैठक में यक्ष्मा (टीबी), कुष्ठ रोग उन्मूलन, नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की गई तथा इनमें सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही आगामी माघी पूर्णिमा मेला के दौरान श्रद्धालुओं एवं आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने को लेकर गहन चर्चा हुई। मेला अवधि में स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता तथा चिकित्सकीय टीम की तैनाती जैसे बिंदुओं पर विशेष बल दिया गया।बैठक में प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक विकास खालको, लेखा प्रबंधक अमित कुमार, डाटा प्रबंधक नितिन मुर्मू, यक्ष्मा पर्यवेक्षक संजय यादव, मलेरिया पर्यवेक्षक मनीष टुडू, विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि सुनील कुमार, बाल विकास परियोजना की पर्यवेक्षिका जुली कुमारी सहित स्वास्थ्य विभाग एवं संबंधित विभागों के कई अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।सभी अधिकारियों एवं कर्मियों ने आपसी समन्वय और जिम्मेदारी के साथ कार्य करते हुए सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों को सफल बनाने का संकल्प लिया, ताकि आमजन को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जा सकें।
