धमाके मामले में ACP क़ो हटा दिया गया व थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी समेत 6 पुलिस कर्मी निलंबित

वी एन आई – कानपुर। पुलिस आयुक्त कानपुर नगर के आदेशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अपराध शाखा व थाना फजलगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने गुरु नानक ऑटो मार्केट स्थित एक गोदाम से अवैध रूप से रखे गए भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए हैं। कार्रवाई के दौरान करीब 60 क्विंटल विस्फोटक सामग्री जब्त की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि गुरु नानक ऑटो मार्केट क्षेत्र में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण किया गया है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा। जांच के दौरान एक गोदाम के अंदर भारी मात्रा में पटाखे, बम और अन्य विस्फोटक सामग्री पाई गई। पुलिस ने गोदाम को सील कर मौके से नमूने एकत्र किए और विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया। फजलगंज थाना प्रभारी ने बताया कि गोदाम का मालिक और पटाखों की आपूर्ति से जुड़े लोगों की पहचान की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि ये पटाखे दिवाली से पहले बड़े पैमाने पर शहर के विभिन्न बाजारों में सप्लाई किए जाने वाले थे। पुलिस अब सप्लाई चेन और वितरण नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है| पुलिस आयुक्त ने बताया कि शहर में अवैध पटाखा भंडारण और बिक्री के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी व्यक्ति को बिना अनुमति विस्फोटक पदार्थ रखने या बेचने की अनुमति नहीं है। यह कार्रवाई सुरक्षा दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि थोड़ी सी चूक से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *