ओवरलोड की समस्या से मिली राहत, ग्रामीणों में खुशी की लहर।

श्रीकांत दास / विशाल विचार
बरहरवा (साहिबगंज) बिदुपाड़ा पंचायत के बिदुपाड़ा गांव के ग्रामीण कई महीनों से बिजली संकट झेल रहे थे। गांव में लगा 25 KVA का पुराना ट्रांसफार्मर लगातार ओवरलोड हो रहा था, जिसके कारण बार-बार फ्यूज उड़ना, शॉर्ट सर्किट होना और अनियमित बिजली आपूर्ति जैसी समस्याएँ बनी रहती थीं। इससे ग्रामीणों का दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा था और रात के समय अंधेरे में रहने की मजबूरी हो गई थी।लगातार समस्याओं से परेशान ग्रामीणों ने दो दिन पूर्व पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक निसात आलम को लिखित आवेदन देकर नया और उच्च क्षमता वाला ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की। ग्रामीणों की शिकायत मिलते ही विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों से टेलीफोन पर बात की और तत्काल कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने विभाग से कहा कि “गांव में शीघ्र उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर स्थापित कर लोगों को राहत प्रदान की जाए।”विधायक के निर्देश पर त्वरित पहल करते हुए बिजली विभाग की टीम ने शुक्रवार को गांव में नया उच्च क्षमता वाला ट्रांसफार्मर स्थापित कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी।

नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन कांग्रेस पदाधिकारियों एवं उपस्थित ग्रामीणों द्वारा फीता काटकर और नारियल फोड़कर पारंपरिक तरीके से किया गया। इस दौरान गांव में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।बिजली आपूर्ति बहाल होते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने विधायक निसात आलम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “उनके प्रयास और त्वरित पहल से गांव एक बार फिर रोशनी से जगमगा उठा है।” ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय बाद अब उन्हें स्थायी समाधान की उम्मीद जगी है।इस मौके पर सुभोजित मिश्रा, पिंटू मंडल, कल्प आचार्य, संदीप तांती समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। सभी ने संयुक्त रूप से विधायक व विभागीय अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्य से गांव को बड़ी राहत मिली है।
