राहगीर की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस, घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती।

श्रीकांत दास / विशाल विचार
तालझारी (साहिबगंज):तालझारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महाराजपुर तालझारी मुख्य पथ पर संध्या लगभग 6:30 बजे निमघुटू के समीप दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना की जानकारी राह चलते दुधकोल निवासी हरदेव पंडित ने तत्काल “राह वीर” प्रजापति प्रकाश बाबा को दी। सूचना मिलते ही प्रकाश बाबा ने तत्परता दिखाते हुए तालझारी थाना प्रभारी को घटना से अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम गश्ती वाहन के साथ मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तालझारी पहुंचाया गया।घायलों की पहचान गणेश राय (35 वर्ष), निवासी दरला राजमहल थाना क्षेत्र एवं होपना हेम्ब्रम (25 वर्ष), निवासी मसकलैया पत्थरिया के रूप में हुई है।

अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. रवि की देखरेख में दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया। प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर उपचार हेतु परिजनों को सूचित कर आगे की व्यवस्था की गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार, होपना हेम्ब्रम अपनी बहन के घर निमघुटू से पथरिया की ओर जा रहा था, जबकि गणेश राय दरला की ओर से आ रहा था।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गणेश राय नशे की हालत में प्रतीत हो रहा था, जिसके कारण वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और आमने-सामने की टक्कर हो गई।घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश और चिंता देखी गई। लोगों ने लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए प्रशासन से सड़क पर नियमित जांच, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई तथा यातायात नियमों के कड़ाई से पालन की मांग की है।
