महादेव–नंदी की आकर्षक प्रतिमा बनी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र।

श्रीकांत दास / विशाल विचार
राजमहल (साहिबगंज)।राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में शांति संघ के तत्वावधान में सरस्वती पूजा का भव्य, सुव्यवस्थित एवं श्रद्धापूर्ण आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्या, बुद्धि और ज्ञान की देवी माता सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। पूजा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं स्थानीय लोग उपस्थित होकर धार्मिक अनुष्ठान में सहभागी बने।पूजा पंडाल में विशेष रूप से स्थापित भगवान महादेव एवं नंदी की आकर्षक और भव्य प्रतिमा श्रद्धालुओं के बीच मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी रही। प्रतिमा की उत्कृष्ट कलात्मक सजावट, भव्य स्वरूप और आकर्षक प्रस्तुति की चारों ओर सराहना की गई। श्रद्धालु प्रतिमा के दर्शन कर भावविभोर नजर आए और इसे आस्था व कला का अद्भुत संगम बताया।पूरे आयोजन के दौरान अस्पताल परिसर भक्तिमय वातावरण से सराबोर रहा। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत पूजा संपन्न कर माता सरस्वती से विद्या, सद्बुद्धि, विवेक एवं समाज के कल्याण की कामना की गई। शांति संघ के सदस्यों ने आपसी सहयोग, अनुशासन और समर्पण भाव के साथ कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।इस अवसर पर शांति संघ के अध्यक्ष सुदेश कुमार, उपाध्यक्ष राहुल साहा एवं सचिव मिथुन बर्मन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। वहीं आयोजन को सफल बनाने में अर्जुन कुमार, दीपक चंद्रवंशी, संजीव साहा, विकास चंद्रवंशी, राहुल राज, रोशन कुमार, अनिल यादव, बलाई बर्मन, राजीव बर्मन, करण कुमार, रौशन नदाब, अनिमेष स्वर्णकार, राकेश हालदार, मोनू दत्ता, सोनू कुमार, शुभम कुमार, आनंद गोस्वामी सहित कई अन्य सदस्यों एवं श्रद्धालुओं का सराहनीय योगदान रहा।स्थानीय लोगों ने शांति संघ द्वारा आयोजित इस पूजा कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को मजबूत करते हैं, बल्कि सामाजिक सौहार्द, सांस्कृतिक परंपरा और आपसी भाईचारे को भी सुदृढ़ करते हैं।
