एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर जागरूकता अभियान की शुरुआत।

श्रीकांत दास / विशाल विचार

साहिबगंज।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अवसर पर साहिबगंज जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। रविवार को इस अभियान के तहत सड़क सुरक्षा जागरूकता एलईडी वैन को जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले के सुदूरवर्ती गांवों, पंचायतों के हाट-बाजार, चौक-चौराहों, रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर आम लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। एलईडी वैन के माध्यम से वीडियो एवं ऑडियो संदेशों का प्रसारण किया जा रहा है, जिसमें यातायात नियमों की जानकारी स्थानीय भाषा में डबिंग कर सरल एवं प्रभावी ढंग से लोगों तक पहुंचाई जा रही है।इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी ने कहा कि 1 जनवरी से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिले भर में व्यापक स्तर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी, खेल प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, ताकि समाज के हर वर्ग तक सड़क सुरक्षा का संदेश पहुंचाया जा सके।उन्होंने कहा कि एलईडी वैन के माध्यम से लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने तथा नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने जैसे महत्वपूर्ण यातायात नियमों के प्रति प्रेरित किया जाएगा।जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े कम करने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को जीवन के प्रति अधिक जिम्मेदार बनाना है। सड़क सुरक्षा रथ जिले के ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में भ्रमण करेगा और ऑडियो-विजुअल संदेशों के माध्यम से यातायात नियमों के महत्व को प्रभावी ढंग से समझाएगा।उन्होंने यह भी बताया कि अभियान के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ित परिवारों को सहायता प्रदान करने तथा जिले में सुरक्षित यातायात संस्कृति विकसित करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।इस मौके पर एम.भी.आई कुमार उत्कर्ष एवं अभिषेक मुंडा, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, सड़क सुरक्षा योद्धा ओम प्रकाश पंडित उर्फ प्रजापति बाबा, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज पराशर, आईटी सहायक राजहंस सहित जिला परिवहन विभाग के अन्य कर्मी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत चलाया जा रहा यह अभियान निश्चित रूप से जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *