शिक्षा, रोजगार, संस्कृति और नेतृत्व विकास को मिला नया मंच।

श्रीकांत दास / विशाल विचार

साहिबगंज।मेरा युवा भारत, साहिबगंज के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय अंतर-जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम 2025 का भव्य शुभारंभ गुरुवार को साहिबगंज सदर प्रखंड स्थित उत्सव बैंक्वेट हॉल में उत्साहपूर्ण वातावरण के बीच किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को शिक्षा, रोजगार, संस्कृति, नेतृत्व क्षमता एवं व्यक्तित्व विकास से जोड़ते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा में सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित करना है।कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ दीप प्रज्ज्वलन एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एस. आर. रिज़वी, प्राचार्य, साहिबगंज महाविद्यालय उपस्थित रहे। वहीं विशेष अतिथि के रूप में प्रशांत भारती (नोडल पदाधिकारी, एनएसएस) एवं पूर्व प्राध्यापक सुबोध कुमार झा की गरिमामयी उपस्थिति रही।अपने प्रेरणादायी संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ. एस. आर. रिज़वी ने कहा कि इस प्रकार के युवा कार्यक्रम आज के समय की आवश्यकता हैं। ऐसे मंच युवाओं को आत्मविकास के साथ-साथ नेतृत्व क्षमता, सामाजिक उत्तरदायित्व और राष्ट्रभक्ति की भावना से जोड़ते हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस अवसर का सकारात्मक उपयोग करते हुए अपने सपनों को साकार करने की दिशा में निरंतर प्रयास करें और समाज एवं राष्ट्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं।कार्यक्रम का सफल एवं सुव्यवस्थित संचालन अनिल कुमार, कार्यक्रम लेखा सहायक, साहिबगंज द्वारा किया गया। वहीं जिला युवा अधिकारी, मेरा युवा भारत साहिबगंज मोंटू पातर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम आगामी पांच दिनों तक चलेगा, जिसमें विभिन्न शैक्षणिक सत्र, कार्यशालाएं, खेलकूद प्रतियोगिताएं एवं क्षेत्रीय भ्रमण जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इन गतिविधियों का उद्देश्य युवाओं में नई सोच, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक चेतना का विकास करना है।इस अंतर-जिला कार्यक्रम में हजारीबाग जिले से आए युवा प्रतिभागियों की भी सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। प्रतिभागियों में विशेष उत्साह, ऊर्जा और सीखने की ललक स्पष्ट रूप से दिखाई दी।कुल मिलाकर यह पांच दिवसीय अंतर-जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम युवाओं के सर्वांगीण विकास, सामाजिक समरसता और राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक अत्यंत महत्वपूर्ण एवं सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *