राजमहल विधायक एमटी राजा ने फीता काटकर किया शुभारंभ।

श्रीकांत दास / विशाल विचार

राजमहल साहिबगंज।राजमहल शहर के अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में शांति संघ के तत्वावधान में आयोजित सरस्वती पूजा पंडाल का भव्य उद्घाटन शनिवार को सम्पन्न हुआ। उद्घाटन राजमहल विधायक मोo ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर पूरे परिसर में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का माहौल देखने को मिला।उद्घाटन के दौरान पूजा समिति के सदस्यों ने विधायक एमटी राजा को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि माँ सरस्वती ज्ञान, बुद्धि और संस्कार की अधिष्ठात्री देवी हैं। इस प्रकार के धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं तथा आपसी भाईचारे और सौहार्द को मजबूती प्रदान करते हैं। उन्होंने शांति संघ एवं पूजा समिति को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दीं।इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद मारूफ उर्फ गुड्डू, अर्जुन राम, राहुल साहा, पवन, संजीव, रोशन सहित शांति संघ के कई सदस्य एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। उद्घाटन के दौरान भक्ति गीतों और जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा।पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि सरस्वती पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सांस्कृतिक गरिमा को ध्यान में रखते हुए पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। साथ ही विधिवत पूजा-अर्चना एवं धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालु शांतिपूर्ण वातावरण में माँ सरस्वती की आराधना कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *