100 महिलाएँ ले रहीं हैं उन्नत बागवानी का प्रशिक्षण।

श्रीकांत दास / विशाल विचार
साहिबगंज।जिला उद्यान कार्यालय, साहिबगंज द्वारा राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत जेएसएलपीएस झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के अभिसरण से चयनित किसान दीदियों के लिए पाँच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बरहरवा प्रखंड के बड़ागरग्राम में दीप प्रज्वलन कर बरहरवा के बीपीएम फैज़ आलम एवं उद्यान विभाग के प्रतिनिधि प्रेम पासवान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बरहरवा प्रखंड की 60 एवं तालझारी प्रखंड की 40, कुल 100 किसान दीदियाँ सक्रिय रूप से सहभागिता कर रही हैं। प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को बागवानी आधारित आजीविका गतिविधियों से जोड़ते हुए उनकी आय में वृद्धि करना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।उद्घाटन अवसर पर बीपीएम फैज़ आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पाँच दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से किसान दीदियों को फल, सब्ज़ी, फूल, मसाले एवं औषधीय पौधों की उन्नत खेती से संबंधित आधुनिक एवं वैज्ञानिक तकनीकों की विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है।उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में पौधारोपण की वैज्ञानिक विधियाँ, ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली, नर्सरी विकास, शेडनेट एवं पॉलीहाउस निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक दोनों प्रकार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।उन्होंने आगे कहा कि जेएसएलपीएस के माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूहों को तकनीकी ज्ञान, क्षमता संवर्धन तथा बाजार से जोड़ने का सतत प्रयास किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण महिलाओं की आय में स्थायी वृद्धि सुनिश्चित हो सके।बागवानी को अपनाकर महिलाएँ कम लागत में बेहतर आमदनी प्राप्त कर सकती हैं।कार्यक्रम के दौरान किसान दीदियों से अपील की गई कि वे इस पाँच दिवसीय प्रशिक्षण का पूर्ण लाभ उठाएँ, प्राप्त ज्ञान को अपने खेतों में लागू करें तथा बागवानी आधारित आजीविका गतिविधियों को अपनाकर अपने परिवार के जीवन स्तर में सुधार लाएँ।इस अवसर पर जेएसएलपीएस बरहरवा के सीसी अंशुमन कुमार, आईएफसी एंकर सुनीता मरांडी सहित बड़ी संख्या में किसान दीदियाँ एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
