शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना में प्रगति से साहिबगंज राष्ट्रीय मानचित्र पर बना रहा नई पहचान उपायुक्त हेमंत सती।

श्रीकांत दास / विशाल विचार

साहिबगंज।77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर साहिबगंज जिला अंतर्गत स्थानीय सिद्धो कान्हू स्टेडियम में मुख्य जिला स्तरीय समारोह का भव्य एवं गरिमामय आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त हेमंत सती एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह द्वारा अमर शहीद सिद्धो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा परेड की सलामी ली गई।मुख्य समारोह में उपायुक्त हेमंत सती ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने उपस्थित प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायालय परिवार के सदस्य, जनप्रतिनिधि, झारखंड राज्य आंदोलनकारी, जिला व पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी कर्मचारी, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारगण तथा आम नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन किया।उपायुक्त ने अमर शहीद सिद्धो कान्हू, चाँद भैरव, फूलो झानो सहित सभी स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्रनायकों को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए कहा कि इन्हीं के त्याग और बलिदान से हमें स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक संविधान प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी हमें संविधान की गरिमा बनाए रखने तथा मौलिक अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों के पालन का संकल्प लेने का अवसर देता है।उपायुक्त हेमंत सती ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड राज्य शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा एवं आधारभूत संरचना के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सशक्त पहचान बना रहा है।उन्होंने बताया कि मैया सम्मान योजना के अंतर्गत जिले की लगभग 1,78,000 महिलाओं के खातों में प्रतिमाह ₹2500 की राशि हस्तांतरित की जा रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक सशक्तिकरण स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रहा है। वहीं विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगारपरक वातावरण तैयार किया जा रहा है।आवास योजना के तहत लगभग 30,000 लाभार्थियों को स्वीकृति प्रदान कर पक्के आवास का सपना साकार किया गया है।शिक्षा क्षेत्र में बीते एक वर्ष में 20 से अधिक विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण,लगभग 100 विद्यालयों में आधारभूत संरचना सुदृढ़ीकरण,1000 से अधिक बेंच-डेस्क की आपूर्ति,डिजिटल लाइब्रेरी एवं साइंस सेंटर की स्थापना का प्रस्ताव,10वीं व 12वीं परीक्षा परिणाम में रैंकिंग में सुधार,कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में DMFT फंड से 12 गणित-विज्ञान शिक्षकों की नियुक्ति 257 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास व ICT लैब ,103 विद्यालयों में पलाश कार्यक्रम का संचालन,15 पीएम श्री विद्यालयों का चयन एवं विकास खेल और युवा विकास को नई गति,विभिन्न स्थलों पर ओपन जिम की स्थापना फूलो झानो स्टेडियम में मॉडल जिम एवं फुटसल पिच,राजमहल अनुमंडल में दो खेल बैंक,सिद्धो-कान्हू स्टेडियम में गैलरी विस्तार राजमहल व बरहेट में इनडोर स्टेडियम निर्माण,प्रखंड स्तर पर फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र स्वास्थ्य क्षेत्र में नवजात शिशुओं हेतु SNCU/NICU की स्थापना विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति आधुनिक OT, CT Scan, Ultrasound, डिजिटल X-Ray, लैप्रोस्कोपी सुविधाएँ अगले तीन माह में लक्ष्य आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार 19 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को NQAS प्रमाणीकरण 2000 से अधिक सोलर स्ट्रीट लाइट 50 से अधिक हाई मास्ट लाइट आगामी लक्ष्य: 3000 सोलर लाइट व 300 हाई मास्ट 1.40 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को निःशुल्क बिजली 56,000 स्मार्ट मीटर स्थापना 250 किमी LT लाइन का केबल में रूपांतरण 162 पंचायतों में प्रज्ञा केंद्र व 159 पंचायत ज्ञान केंद्र सिद्धो-कान्हू जन्मस्थली, कन्हैया स्थान, मोती झरना का पर्यटन विकास लगभग 10,000 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण का लक्ष्य JSPLS एवं Skill Development योजनाओं से मार्च 2026 तक 20,000 कुशल युवाओं का निर्माण मुख्य समारोह में परेड: प्रथम – ग्रामीण पुलिस पुरुष, द्वितीय – ग्रामीण पुलिस महिला, तृतीय – जवाहर नवोदय विद्यालय NCC महिला बैंड डिस्प्ले: प्रथम – जवाहर नवोदय विद्यालय, द्वितीय – कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय प्रभात फेरी प्रथम – मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय कन्या, साहिबगंज द्वितीय – सेंट जेवियर्स विद्यालय (अंग्रेजी) तृतीय – यमुना दास चौधरी कन्या उच्च विद्यालय झांकी प्रथम – वन प्रमंडल,द्वितीय – स्वास्थ्य विभाग एवं रेड क्रॉस सोसाइटी (संयुक्त) तृतीय – परिवहन विभाग समारोह में शहीदों के आश्रितों एवं अलग झारखंड राज्य आंदोलनकारियों को शॉल देकर सम्मानित किया गया।स्वास्थ्य, सामाजिक, शिक्षा, खेल, पर्यटन एवं नियमित टीकाकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अनेक व्यक्तियों को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा शॉल व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।अंत में उपायुक्त हेमंत सती ने कहा कि प्रशासन अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा है, किंतु एक जागरूक नागरिक के रूप में हम सभी का कर्तव्य है कि साहिबगंज को झारखंड का सबसे विकसित, स्वच्छ एवं शिक्षित जिला बनाने में अपना पूर्ण योगदान दें। उन्होंने सभी नागरिकों से तिरंगे के नीचे यह संकल्प लेने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *