नेहरू युवा केंद्र, साहिबगंज में उमड़ा युवाओं का उत्साह।

श्रीकांत दास / विशाल विचार
साहिबगंज।मेरा युवा भारत (MY Bharat) के तत्वावधान में आयोजित अंतर-जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का भव्य एवं प्रेरणादायक समापन सोमवार नेहरू युवा केंद्र, साहिबगंज में संपन्न हुआ। इस अवसर पर हजारीबाग जिले से आए कुल 37 युवा प्रतिभागियों ने पूरे जोश, अनुशासन और उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों, सामाजिक जागरूकता गतिविधियों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, समूह चर्चाओं एवं कार्यशालाओं में सक्रिय सहभागिता निभाई। इन गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को नेतृत्व क्षमता, टीमवर्क, सामाजिक उत्तरदायित्व तथा राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को समझने का अवसर मिला।समापन समारोह में उपस्थित अतिथियों एवं वक्ताओं ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युवा देश की सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने ज्ञान, ऊर्जा और कौशल का उपयोग समाज और राष्ट्र के सकारात्मक निर्माण में करें। साथ ही, उन्होंने कार्यक्रम से प्राप्त अनुभवों को अपने जीवन में आत्मसात कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया, जिससे युवाओं में उत्साह और आत्मविश्वास का संचार हुआ। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया और आपसी भाईचारे एवं सांस्कृतिक एकता का सुंदर संदेश दिया।समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्र निर्माण, युवा एकता एवं सामाजिक विकास के संकल्प के साथ कार्यक्रम को यादगार बताया। प्रतिभागियों ने कहा कि यह आदान-प्रदान कार्यक्रम उनके जीवन के लिए अत्यंत प्रेरणादायक एवं अनुभववर्धक रहा तथा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की आवश्यकता है।यह कार्यक्रम न केवल युवाओं के व्यक्तित्व विकास का माध्यम बना, बल्कि आपसी सहयोग, समझ और राष्ट्रीय एकता को भी मजबूत करने में सफल रहा।
