सड़क सुरक्षा, तकनीक से परिवर्तन” के संदेश के साथ वाहन चालकों को किया गया जागरूक।

श्रीकांत दास / विशाल विचार
साहिबगंज।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अवसर पर शनिवार को साहिबगंज जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसमें जिले के वाहन चालकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।इस विशेष अभियान के तहत थाना चौक, सदर अस्पताल साहिबगंज एवं साहिबगंज बस स्टैंड सहित जिले के प्रमुख स्थलों पर जांच शिविर लगाए गए। शिविर में सभी वाहन चालकों की विजन टेस्ट, कलर एक्यूरेसी टेस्ट सहित आंखों की विस्तृत जांच की गई। जांच के दौरान जिन चालकों में दृष्टि संबंधी समस्या पाई गई, उन्हें निशुल्क चश्मा एवं आवश्यक दवाइयां प्रदान की गईं।इस निशुल्क नेत्र जांच शिविर का मुख्य उद्देश्य यह रहा कि वाहन चालकों की दृष्टि क्षमता सही बनी रहे, आंखों की बीमारियों एवं दृष्टिबाधित्ता से बचाव हो तथा इसके माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। अधिकारियों ने बताया कि कई सड़क हादसे चालक की कमजोर दृष्टि के कारण भी होते हैं, ऐसे में यह अभियान बेहद उपयोगी सिद्ध हो रहा है। शिविर के दौरान वाहन चालकों के बीच सड़क सुरक्षा से संबंधित हैंडबिल, बुकलेट एवं पंपलेट का भी वितरण किया गया। साथ ही यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग तथा सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक किया गया।इस अवसर पर एम.भी.आई. अभिषेक मुंडा, एम.भी.आई. कुमार उत्कर्ष, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज पाराशर, आईटी सहायक राजहंस सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं सदर अस्पताल के नेत्र जांचकर्ता ललिता मुर्मू, संतोष कुमार, डॉ. राजकुमार तथा बरहेट, बोरियो एवं राजमहल के स्वास्थ्य कर्मियों के साथ संबंधित थाना प्रभारी एवं अन्य सदस्य भी शिविर में मौजूद रहे।अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान आगे भी इस तरह के जागरूकता एवं स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और लोगों की जान सुरक्षित रखी जा सके।
