
श्रीकांत दास / विशाल विचार
राजमहल (साहिबगंज)।राजमहल प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सरकंडा स्थित प्राथमिक विद्यालय जयरामपुर में चार अतिरिक्त कक्षा भवनों के निर्माण कार्य का शिलान्यास को क्षेत्रीय विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने विधिवत फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया। यह निर्माण कार्य एनआरईपी योजना के तहत 55.79 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा।शिलान्यास कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय परिवार एवं संवेदक की ओर से विधायक का एक-एक कर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, अभिभावक, शिक्षक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने विधायक को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर विधायक ने सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने कहा कि “शिक्षा क्षेत्र का विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। वर्षों से यह विद्यालय जर्जर अवस्था में था, जिसके कारण बच्चों को दूर-दराज जाकर पढ़ाई करने को मजबूर होना पड़ता था। अब चार नए कक्षा भवनों के निर्माण से बच्चों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा।”उन्होंने आगे कहा कि सरकंडा उत्क्रमित विद्यालय को उच्च विद्यालय का दर्जा दिलाने के लिए विद्यालय परिवार द्वारा कई वर्षों से प्रयास किए जा रहे थे।पिछले वर्ष मैंने स्वयं मुख्यमंत्री से वार्ता कर इस विद्यालय को अपग्रेड कराया, जिसके बाद इसे उच्च विद्यालय का दर्जा प्राप्त हुआ। आने वाले समय में भी क्षेत्र की अन्य समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयास किए जाते रहेंगे।”विधायक ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी एवं बुनियादी सुविधाओं के विकास को लेकर उनकी प्रतिबद्धता निरंतर बनी रहेगी और आम जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सह जिला युवा मोर्चा सचिव मोहम्मद मारुफ़ उर्फ गुड्डू, विकास यादव, अजय दास, श्रवण मंडल, विनोद चौरसिया, सुभाष कुमार सहित कई कार्यकर्ता, शिक्षक, अभिभावक एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।कार्यक्रम के समापन पर ग्रामीणों एवं विद्यालय परिवार ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस पहल को क्षेत्र के शैक्षणिक विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया।
