“नो हेलमेट–नो पेट्रोल” और “नो सीट बेल्ट–नो फ्यूल” अभियान से दिया गया सुरक्षा का संदेश।

श्रीकांत दास / विशाल विचार
साहिबगंज।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अवसर पर गुरुवार को साहिबगंज जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी ने किया। अभियान के तहत जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर “नो हेलमेट–नो पेट्रोल” एवं “नो सीट बेल्ट–नो फ्यूल” नियम को सख्ती से लागू किया गया।इस विशेष पहल का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना तथा सड़क दुर्घटनाओं में हो रही जनहानि को कम करना है। अभियान के दौरान बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया गया, वहीं चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाए बिना ईंधन उपलब्ध नहीं कराया गया।जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी ने कहा कि हर वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में सैकड़ों लोगों की असमय मौत हो जाती है, जो अत्यंत चिंताजनक है। यदि वाहन चालक हेलमेट, सीट बेल्ट जैसे सुरक्षा उपकरणों का नियमित उपयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें, तो इन दुर्घटनाओं में काफी हद तक कमी लाई जा सकती है।”उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इसमें अपनी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने लोगों से स्वयं नियमों का पालन करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आग्रह किया।इस अभियान में मोटर वाहन निरीक्षक अभिषेक मुंडा सहित सड़क सुरक्षा समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी और सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रेरित किया।जिलेभर में चलाए गए इस अभियान का सकारात्मक असर देखने को मिला। लोगों ने नियमों का पालन करते हुए प्रशासन का सहयोग किया, जिससे यह अभियान जन-जागरूकता की दिशा में एक सफल पहल साबित हुआ।
