सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका द्वारा परीक्षा 2025 की तिथियाँ जारी।

श्रीकांत दास / विशाल विचार

राजमहल साहिबगंज।राजमहल मॉडल कॉलेज के माध्यम से जानकारी दी गई की सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका द्वारा यूजी सेमेस्टर–I (सत्र 2025–29) एवं यूजी सेमेस्टर–II (सत्र 2024–28, NEP–2020) की परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र (Examination Form) भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा फॉर्म भरने एवं शुल्क जमा करने की तिथि भी निर्धारित कर दी गई है।कॉलेज प्रशासन ने सभी संबंधित छात्र–छात्राओं से अपील की है कि वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर परीक्षा फॉर्म भरकर शुल्क जमा करें, ताकि अंतिम समय में किसी प्रकार की तकनीकी या प्रशासनिक परेशानी से बचा जा सके।

यूजी सेमेस्टर–I (सत्र 2025–29) परीक्षा 2025 बिना विलंब शुल्क:22 दिसंबर 2025 से 06 जनवरी 2026 तक।₹200 विलंब शुल्क के साथ:07 जनवरी 2026 से 10 जनवरी 2026 तक ₹500 विलंब शुल्क के साथ:11 जनवरी 2026 से 14 जनवरी 2026 तक ₹1000 विलंब शुल्क के साथ: परीक्षा प्रारंभ होने से 07 दिन पूर्व तक।

यूजी सेमेस्टर–II (सत्र 2024–28 |NEP–2020) परीक्षा 2025 बिना विलंब शुल्क:26 दिसंबर 2025 से 10 जनवरी 2026 तक ₹200 विलंब शुल्क के साथ: 11 जनवरी 2026 से 14 जनवरी 2026 तक ₹500 विलंब शुल्क के साथ:15 जनवरी 2026 से 17 जनवरी 2026 तक कॉलेज द्वारा अनुमोदित परीक्षा फॉर्म की प्रति जमा करने की तिथि: 19 जनवरी 2026 से 20 जनवरी 2026 तक ₹1000 विलंब शुल्क (केवल ऑनलाइन मोड में):परीक्षा प्रारंभ होने से 07 दिन पूर्व तक।

कॉलेज प्रशासन ने सभी छात्र छात्राओं से अनुरोध किया है कि वे समय रहते परीक्षा फॉर्म भरकर शुल्क जमा कर दें, ताकि अंतिम समय में सर्वर, तकनीकी या प्रशासनिक किसी भी प्रकार की समस्या से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *