विशाल विचार-शेखर सिद्दीकी ब्यूरो चीप फतेहपुर

जनपद के खागा,में अपने पैतृक गांव रारी में समाजसेवी अजय त्रिपाठी ने बुजुर्ग सम्मान समारोह का आयोजन कर ग्रामीण बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उनके पिता और पूर्व प्रधानाचार्य रामलखन त्रिपाठी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में खागा विधायक कृष्णा पासवान और जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह मौजूद रहे।
किशनपुर थाना क्षेत्र के रारी गांव में आयोजित इस समारोह में विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष और भिटौरा ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने करीब 200 बुजुर्गों को साल ओढ़ाकर, पुष्प और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। समाजसेवी अजय त्रिपाठी ने बताया कि करीब पांच-दस दशक पहले उनके पिता गांव से खागा आए थे। कार्यक्रम में बुजुर्गों से सुख-दुख साझा करने का अवसर मिला। इस दौरान उनके परिवार के सदस्य विजय, अनिल त्रिपाठी, भाजपा नेता आदित्य त्रिवेदी, प्रीति सिंह और राजकपूर सिंह भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *